Apple Vision Pro Price, Specifications & Launch Date in India: बस इतनी कीमत पर उठा सकते हैं आप भी

जब भी एप्पल के द्वारा मार्केट में कुछ भी लॉन्च किया जाता है, तो बिल्कुल तहलका सा मच जाता है। जैसे कि, Apple Vision Pro की खबर जबसे इंटरनेट पर आई है, तब से हर कोई जानना चाहता हैं Apple Vision Pro Price In India के बारे में, और साथ ही क्या हैं इसकी Release Date & Specifications?

इसमे कुल मिलाके 12 Cameras हैं और 256GB, 512GB, 1TB की इसकी स्टॉरिज है। बचे हुए Apple Vision Pro Specs जानने के लिए इस पोस्ट को अंत तक पढ़ें।

Apple Vision Pro

Apple Vision Pro क्या है?

एप्पल विज़न प्रो एक ऐसी डिवाइस है जो एक Headset की तरह काम करती है, लेकिन एप्पल ने इसमे एडवान्स टेक्नॉलजी का यूज़ करके इसे इतना यूज़र फ़्रेंडली बनाया है कि इसे पहनने के बाद हर एक चीज हमारे सामने बिल्कुल रियलिटी में चलती है। हम जैसे ही अपनी आँखों और मुँह से इसको कमांड देंगे, ये वही चीज हमारे सामने बहुत शानदार तरह से दिखाने लगता है। इस चीज़ को आप नीचे दी हुई वीडियो से भी समझ सकते हैं।

Apple Vision Pro

Apple Vision Pro Specifications

Vision Pro Display

CategoryDetail
Resolution23 million pixels
Display Technology3D display system
Display TypeMicro OLED
Pixel Pitch7.5 micron
Color Accuracy92% DCI P3
Refresh Rates90Hz, 96Hz, 100Hz
Frame RatesMultiples of 24fps and 30fps
Video MirroringUpto 720p AirPlay

डिस्पले के मामले में तो इसकी कोई टक्कर ही नहीं है। इसमें 23 million pixels के रेसोल्यूशन के साथ 3D display system है जो आपको रियलिटी का अनुभव कराता है। इसकी रिफ्रेश रेट 90Hz, 96Hz, 100Hz और फ्रेम रेट Multiples of 24fps and 30fps है, जिससे इसमें फ़ोटोज़-विडिओज़ बिल्कुल टॉप क्लास की चलती हैं।


Vision Pro Camera

CategoryDetail
Camera SystemStereoscopic 3D main camera system
Focal Length18 mm
Apertureƒ/2.00
Megapixels6.5 stereo megapixels

आज कैमरा हर किसी के बहुत ज़्यादा जरूरी हो चुका है, तो इसी बात को ध्यान में रखते हुए एप्पल ने अपनी इस डिवाइस में 12 केमरे डाले हैं जिसमें 2 मेन केमरे, 4 आई ट्रैकिंग केमरे और 6 वर्ल्ड फेसिंग ट्रैकिंग केमरे मौजूद हैं।


Vision Pro Sensors

SensorsComponents
Depth Sensing and RecognitionTrueDepth camera, LiDAR Scanner
Motion and Environmental Sensors4 inertial measurement units (IMUs), flicker sensor, Ambient light sensor

जहां एप्पल की बात हो और सेंसर्स की बात ना हो, ऐसा तो हो ही नहीं सकता। क्योंकि एप्पल अपने सेंसर्स के लिए भी काफी जाना जाता है। इसलिए एप्पल विज़न प्रो के अंदर भी आपको कई सारे सेंसर मिलेंगे, जो ऊपर टेबल में बताए गए हैं।


Vision Pro Battery

Battery & Charging
General UseUp to 2 hours
Video WatchingUp to 2.5 hours
Usable While ChargingYes
ChargingMagSafe Charging Case (USB C)

कहते हैं कि चार्जिंग के वक्त कोई भी डिवाइस नहीं चलनी चाहिए क्योंकि उसकी बैटरी खराब होने के चांस होते हैं। लेकिन एप्पल विज़न प्रो को आप चार्जिंग के वक्त भी चला सकते हैं, इस बात का दावा खुद एप्पल करती है।


Vision Pro Storage

बात करें अगर इसकी स्टोरेज की, तो स्टोरेज तो इसमे इतनी है कि चाहें कितना भी सामान भर लो। यह 256GB, 512GB और 1TB की पावरफुल स्टोरेज के साथ भरपूर है।


Vision Pro All Other Specs

M1 Chip
CPU8-core (4 performance cores, 4 efficiency cores)
GPU10-core
Neural Engine16-core
Memory16GB unified memory
R1 Chip
Latency12 ms photon-to-photon latency
Memory Bandwidth256GB/s
Formats
Audio FormatsAAC, MP3, Apple Lossless, FLAC, Dolby Digital, Dolby Digital Plus, Dolby Atmos
Video FormatsHEVC, MV HEVC, H.264, HDR with Dolby Vision, HDR10, HLG
General
VisionOSHands, Eyes, Voice
Supported Input AccessoriesKeyboards, Trackpads, Game Controllers
Built-in SupportVision, hearing, mobility, and learning
Wireless ConnectivityWi-Fi 6 (802.11ax), Bluetooth 5.3
Features Include
AccessibilityVoiceOver, Zoom, Color Filters, Hearing Device Support,
Closed Captioning, Voice Control, Switch Control,
Dwell Control, Pointer Control
CompatibilityMade for iPhone bi-directional hearing aids – Yes
Made for iPhone switch controllers – Yes

Apple Vision Pro Price In India

एप्पल विज़न प्रो की प्राइस के बारे में हर कोई, एप्पल को चाहने वाला जानना चाहता है। क्योंकि एप्पल अच्छे फीचर्स के साथ बाकी कंपनियों के मुकाबले सबसे ज़्यादा प्राइस के लिए जाना जाता है। एप्पल के CEO Tim Cook ने इंडियन मार्केट में एप्पल विज़न प्रो की प्राइज़ फिलहाल करीब 2.8 लाख रुपए बताई है।


Apple Vision Pro Release Date In India

एप्पल विज़न प्रो की Launch Date एप्पल के द्वारा 2 फरवरी बताई गई थी और फिलहाल में इंडिया में इसकी टेस्टिंग करने की बात की गई है, जो कि इस वक्त चल रही है।

अगर आपको हमारे द्वारा बताई हुई जानकारी पसंद आई हो तो नीचे कमेंट करके अपना फीडबैक हमें जरूर दें। और हमारे साथ जुड़ने के लिए नीचे दिए गए किसी भी सोशल ग्रुप को आप Join कर सकते हैं


ALSO READ:

WhatsApp Group Join Now

Leave a comment