संयुक्त अरब अमीरात (UAE) की राजधानी अबू धाबी में बना BAPS Hindu Mandir आज बहुत ज्यादा सुर्खियों में है. 14 February को देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा मंदिर का उद्घाटन किया गया हैं. आज के इस पोस्ट में हम इसके बारे में गहराई से बात करेंगे और मंदिर से जुड़ी हर एक चीज को बड़ी बारीकी से समझेंगे.
BAPS Hindu Mandir Abu Dhabi
बता दें कि संयुक्त अरब अमीरात (UAE) एक पूरा मुस्लिम देश है और इसमें हिंदू मंदिर का बनना खुद में एक ऐतिहासिक चीज़ है. इस मन्दिर में भागवान कृष्ण, भागवान राम, देवी सीता और भागवान स्वामीनारायण जैसे कई हिंदू देवी-देवता विराजमान हैं. यह मन्दिर इतना खास इसलिए भी है क्योंकि पूरे संयुक्त अरब अमीरात का ये पहला हिंदू मंदिर है. और साथ ही पश्चिम एशिया का सबसे बड़ा मंदिर भी है.
क्या है इसका इतिहास
अगर बात करें इसके इतिहास की, तो शुरुआत होती है साल 1997 से, जब भारत से प्रमुख स्वामी महाराज अपनी यात्रा के लिए UAE गए. अबू धाबी पहुंचकर उन्होंने वहाँ एक हिंदू मन्दिर बनाने का विचार रखा. जिसमें उन्होंने कहा कि यह मंदिर दोनों देशों के बीच धर्म और कल्चर को एक साथ लाने में एक पुल का काम करेगा, जो दोनों देशों के बीच मजबूती को बढ़ाएगा.
इसी चर्चा को लेकर फरवरी 2018 में भारत के प्रधानमंत्री Narendra Modi और संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति Sheikh Mohammed bin Zayed Al Nahyan ने इस मंदिर की आधारशिला रखी.
क्या चीज़ें बनाती हैं अलग

यह संयुक्त अरब अमीरात का पहला हिंदू मंदिर तो है ही, साथ ही पश्चिमी एशिया का भी सबसे बड़ा मंदिर है. इस मंदिर की बनावट में कंक्रीट या स्टील का इस्तेमाल नहीं किया गया है, क्योंकि पूरा मंदिर गुलाबी चूना पत्थर और सफेद संगमरमर के पत्थरों से बनाया गया है, जिसकी वजह से आने वाले हजार सालों तक मंदिर को कुछ नहीं होने वाला और UAE की खराब गर्मी से भी कोई असर नहीं होगा.
बता दें कि राजस्थान और गुजरात के 2000 से ज्यादा कारीगरों ने पिछले 3 सालों में इस मंदिर के लिए संगमरमर के 402 स्तंभों का निर्माण किया है. साथ ही गुलाबी चूना पत्थर, उत्तरी राजस्थान से अबू धाबी भेजा गया, वहीं संगमरमर Macedonia, Italy से आया है. मन्दिर में रखी मूर्तियां भारत के कारीगरों द्वारा तैयार की गयी हैं.
Architecture क्यों है इतना चर्चे में
मन्दिर के आर्किटेक्चर को बहुत ज्यादा सावधानी से डिजाइन किया गया है इसलिए आज यह काफी ज्यादा चर्चे में है. करीब 700 करोड़ रुपए की लागत के साथ 27 एकड़ की ज़मीन पर बना यह BAPS हिन्दू मंदिर, अयोध्या राम मंदिर के मुकाबले 1100 करोड़ रुपए कम में बना है, क्योंकि राम मंदिर को बनाने में करीब 1800 करोड़ रुपए का खर्च हुआ था.
पूरी तरह से मन्दिर को बनाने में 18 लाख ईटों का इस्तेमाल किया है. इसी के साथ संयुक्त अरब की सात अमीरातों के प्रतीक के रूप में मन्दिर के अंदर खूबसूरत गुंबद और सात मीनारों को बनाया गया है. मन्दिर में करीब 10,000 लोग एक साथ बड़ी आराम से आ सकते हैं.
मन्दिर को बनाते वक्त इसमें कार्बन पूतप्रिंट का इस्तेमाल कम करने के लिए मन्दिर की नींव में कंक्रीट के मिक्सर के साथ फ्लाई ऐश का इस्तेमाल हुआ है, ताकि पर्यायवरण को भी ज़्यादा नुकसान ना हो. इसलिए इसकी बनावट में पर्यावरण का भी पूरा ध्यान रखा गया है.

मंदिर परिसर के अंदर एक लाइब्रेरी, एक फूड कोर्ट, बच्चों के खेलने के लिए एक मैदान, बगीचा, क्लासरूम, एक कम्युनिटी हॉल जिसमें 5000 लोग एक साथ आ सकें. साथ ही एम्फीथियेटर, प्रार्थना कक्ष और एक सामुदायिक केंद्र की सुविधा भी उपलब्ध है.
BAPS Hindu Mandir कुल 79.86 मीटर की लंबाई (Length), 54.86 मीटर की चौड़ाई (Width) और 32.92 मीटर की ऊंचाई (Height) के साथ यह पश्चिम एशिया का सबसे बड़ा मंदिर बन चुका है.
हम आशा करते हैं कि इस लेख के माध्यम से बताई गयी चीज़ें आपको पसंद आया होगा. नीचे कॉमेंट करके हमारे साथ फीडबैक ज़रूर शेयर करें, और अपने दोस्तों को भेजें.
हमारे साथ जुड़ने और रोज़ कुछ नया जानने के लिए नीचे दिये गए किसी भी सोशल मीडिया ग्रुप को आप जॉइन कर सकते हैं.
FAQ
Q. BAPS Hindu Mandir Abu Dhabi Opening Date क्या है?
A. 14 फरवरी.
Q. BAPS Hindu Mandir Full Form क्या है?
A. Bochasanwasi Shri Akshar Purushottam Swaminarayan Sanstha.
Q. BAPS Hindu Mandir Abu Dhabi Cost कितनी है?
A. करीब 700 करोड़ रुपए.
Q. BAPS Hindu Mandir Abu Dhabi Location क्या है?
A. अबू मुरीखाह, जो कि दुबई-अबू धाबी शेख जायद हाईवे पर अल रहबा के पास मौजूद है.
ALSO READ-