आखिर श्री रामलला की मूर्ति का रंग काला ही क्यों ??

असल में अयोध्या में विराजमान श्री राम जी की मूर्ति की साधारण मूर्ति नहीं हैं बल्कि...

इस मूर्ति को श्याम शिला के पत्थर से बनाया गया है, क्योंकि इसे पीछे भी बहुत गहरा कारण छुपा हुआ है.

अब क्योंकि रामायण में श्री राम जी का वर्णन उनके श्यामल रूप से किया गया है,

इसलिए उनकी इस मूर्ति को श्याम शिला के पत्थर से बनाया गया है जिसे कृष्ण शिला भी कहते हैं...

और आपको बता दें कि श्याम शिला का पत्थर काले रंग का ही होता है इसलिए रामलला की मूर्ति का रंग काला है.

लेकिन साथ ही मूर्ति की एक और खासियत है कि श्याम शिला के पत्थर को हज़ारों सालों तक कुछ नहीं होता,

इसलिए श्री रामलला की इस मूर्ति को भी कम से कम अगले 1000 साल तक खरोंच तक नहीं आने वाली.