क्रिकेट क्यों नहीं देता   सरकार को पैसा ?

BCCI जो कि भारतीय क्रिकेट को दुनिया के सामने दर्शाती है, वो असल में सरकार को पैसा नहीं देती है.

आपको बता दें कि BCCI ने इस साल 6,560 करोड़ रुपए का प्रॉफिट कमाया था लेकिन

इसके बावजूद भी सरकार को इसकी तरफ से एक रुपय का भी टैक्स नहीं मिला... लेकिन ऐसा क्यों ?

असल में BCCI एक Non-Profit Organisation है, जिन पर सरकार द्वारा कोई टैक्स नहीं लगता.

इससे समझ आता है कि अगर BCCI भी बाकी कंपनियों की तरह सरकार को 25% corporate tax देती,

तो हमारे देश को इससे कितना ज़्यादा फायदा होता.