Hyperloop Train क्या है और यह भारत में कब से चलेगी ?

Hyperloop एक हाई स्पीड Train है जो एक ट्यूब के अंदर वैक्यूम में चलती है

Train की स्पीड 1000 से 1300 किलोमीटर प्रति घंटा मानी जाती है

Train भारत में कश्मीर से कन्याकुमारी तक का सफर सिर्फ 2 घंटे में पूरा कर सकती है

बुलेट train की स्पीड के मुकाबले इस train की स्पीड दोगुनी होती है

यह train चुंबकीय तकनीक से लैस ट्रैक पर चलती है जो एक ट्यूब के अंदर वैक्यूम में चलती है

इलेक्ट्रिक car निर्माता कंपनी टेस्ला के मालिक एलोन मस्क ने इस train को पेश किया है

इस train की टेस्टिंग 9 नवंबर 2020 को अमेरिका की Las vegas में हुई

एक 500 मीटर लंबे ट्रैक पर इस टेस्ट किया गया

नीति आयोग के सदस्य बी.के.सारस्वत का मानना है कि यह टेक्नोलॉजी अभी इस्तेमाल होने की संभावना में नहीं है

क्योंकि यह टेक्नोलॉजी अभी अपनी शुरुआती चरण में है और वर्तमान समय में आर्थिक रूप से भी मान्य नहीं है