क्या हम सिम कार्ड से सोना निकाल सकते हैं, जाने यहां !!!

हमारे मोबाइल में इस्तेमाल होने वाले सिम कार्ड पर सोने की परत चढ़ी होती है

ऐसा इसलिए क्योंकि गोल्ड पर स्क्रैचेज आने की संभावना बहुत ही कम होती है लेकिन अभी तक सरकार,

इस प्रक्रिया का इस्तेमाल नहीं कर रही है जिसमें सिम कार्ड में से सोना निकाला जा सके 

बल्कि यह सिम को ई–कचरा लैंडफिल में तब्दील कर रही है ऐसा इसलिए क्योंकि एक सिम में बहुत कम मात्रा में सोना पाया जाता है 

हमें इस विधि से सोना निकालने के लिए हजारों सिम चाहिए पड़ेंगे जिनमें से कुछ ही ग्राम सोना निकलेगा, 

इस विधि में आपको हजारों सिम को लेकर इसे तब तक गर्म करना है जब तक,

इसकी सारी प्लास्टिक जलकर खाक ना हो जाए फिर धीरे-धीरे इसमें से गोल्ड निकलेगा