राम मंदिर में आया अब तक का सबसे बड़ा दान, दिया 101 किलोग्राम सोना

अयोध्या राम मंदिर निर्माण के लिए कई लोगों के द्वारा दान दिया गया पर इनमें से एक...

दिलीप कुमार लाखी जी है जिन्होंने 101 किलोग्राम सोना दान दिया है. 

सूरत के बड़े हीरे कारोबारीयो में से एक दिलीप कुमार लाखी है ,अब यहां के सबसे बड़े दानवीर 

राम मंदिर के लिए इन्होंने 101 किलोग्राम सोना दान किया है सूरत में अब तक की सबसे बड़ी डायमंड पब्लिकेशंस कंपनी के मालिक हैं  

एक छोटी सी उम्र से ही लाखी जी अपने पिताजी के व्यवसाय में हाथ बटाने लगे थे, 

इन्होंने डायमंड के व्यापार में बहुत बड़ी तरक्की हासिल की और आज इनकी फैक्ट्री में 6000 से अधिक कर्मचारी काम करते हैं 

मौजूदा वक्त में सोने की कीमत 68000 प्रति ग्राम है इससे अनुमान लगाया जाए तो 101 किलो सोने की कीमत

68 करोड रुपए हुई इस तरह से लाखी परिवार ने राम मंदिर को सबसे अधिक का दान दिया है