क्या है अयोध्या राम मंदिर के ध्वज पर बने चित्र का महत्व ?
अयोध्या राम मंदिर पर लगे इस ध्वज को मध्य प्रदेश के रीवा में तैयार किया है
इस ध्वज पर सूर्य के साथ कोविदार वृक्ष को बनाया गया है जो कि
भगवान राम के वंश (सूर्यवंशी) को दर्शता है और यह वृक्ष जिसे कोविदार वृक्ष कहते हैं यह
अयोध्या साम्राज्य की शक्ति का प्रतीक है जैसे बरगद का पेड़ भारत का
वाल्मिकी रामायण के अनुसार जब भगवान राम भारद्वाज आश्रम जो कि चित्रकूट में स्थित है वहां विश्राम
कर रहे थे तब भरत अपनी सेना सहीत चित्रकूट, श्री राम से अयोध्या वापस चलने के लिए अग्रह लेकर
आए थे तब उस सेना का शोर सुनकर भगवान राम ने लक्ष्मण जी से देखने को कहा, उस समय
लक्ष्मण जी सेना के रथ पर लगे ध्वज को देख कर समझ गये थे कि ये सेना
अयोध्या की है क्योंकि इस पर कोविदार वृक्ष बना हुआ था।
Next: Ayodhya Ram Mandir : जानिए,134 साल से चल रहा अयोध्या में...
यह भी पढ़े