इन 7 आदतों की वजह से मिडिल क्लास लोग नहीं बढ़ पाते आगे

मैरिज

अपने बजट का ध्यान न रखकर लोग अपनी शादी धूमधाम से  कर लेते हैं और फिर अपने फाइनेंस की बैंड बजा लेते हैं

ब्रांड

जहां एक तरफ मिडिल क्लास वाले पैसा आते ही ब्रांडेड चीज खरीदने लगते हैं वही अमीर लोग इसे बेस्ट ऑफ मनी मानते हैं

लोन

मिडिल क्लास लोग अपनी छोटी-छोटी ख्वाहिश पूरी करने के लिए भी लोन ले लेते हैं जो कि उन्हें धीरे-धीरे खाली करता जाता है

पढ़ाई की दौड़

अपने सपनों के हिसाब से अपने बच्चों को पढाने के लिए लोग उन पर खूब पैसा लगाते हैं लेकिन 

पढ़ाई की दौड़

उन्हें पहले ये देख लेना चाहिए की उनके बच्चे का मन उस कोर्स में है भी या नही

कार

मिडिल क्लास लोग ज्यादातर कार इएमआई पर ले लेते हैं और बाद में फाइनेंशियल बर्डन में घिर जाते हैं

पहले खर्चा बाद में बचत 

मिडिल क्लास लोग पहले खर्चा कर लेते हैं और बचत करने के मामले में पीछे रह जाते हैं और इन्वेस्टमेंट नहीं कर पाते