7 Habits, जो हर सफल व्यक्ति की ज़िंदगी का हिस्सा हैं

Habit-1

अपने किसी भी काम को करने से पहले उसका पूरा नक्शा अपने दिमाग के अंदर बना लेते हैं.

Habit-2

 खुद के द्वारा किया हुआ कोई काम या कोई गलती की जिम्मेदारी वो खुद लेते हैं. उसको स्वीकार कर और परिस्तिथि सुधारकर आगे बढ़ जाते हैं.

Habit-3

हमेशा Win-Win तरह से सोचते हैं. यानी कि खुद के लिए किसी काम को करके, दूसरों को नुकसान नहीं होना चाहिए.

Habit-4

लोगों की बातों को हमेशा अच्छे से सुनकर उन्हें खुले दिमाग से समझते हैं. यह उनके व्यवहार को काफी मजबूत बनाती है.

Habit-5

 हमेशा टीम-वर्क में विश्वास रखते हैं. और यही आदत उनके किसी भी काम को अधूरा नहीं छूटने देती.

Habit-6

हमेशा अपने दिमाग को शार्प करने के लिए कुछ ना कुछ करते हैं और अपनी हेल्थ का काफी खयाल रखते हैं.

Habit-7

जो काम उनके लिए सबसे जरूरी  होता है, उसे वो सबसे पहले करते हैं. ये चीज़ उनकी प्रोडक्टिविटी को काफी ऊंचाई तक ले जाती हैं.