चाणक्य की 6 कूट नीतियाँ, लोग आपके तलवे चाटेंगे !!

नीति- 1

जो इंसान आपकी इज्जत ना करे या आपको अपने पैरों की जूती समझे, उससे जल्द ही दूरी बनायें

नीति - 2

हर बात मानने से सामने वाले की नजर में हमारी इज्जत कम होती है, इसलिए लोगों से ना कहना सीखें

नीति - 3

 ऐसे इंसान से दूर रहें, जो इंसान और जानवर या अमीर और गरीब में भेद भाव की भावना रखता हो

नीति - 4

किसी पर भी आँख बंद करके भरोसा नहीं करना चाहिए, अक्सर करीबी ही आस्तीन का सांप होता है

नीति - 5

आपके लिए आपकी ज़िंदगी में कोई भी इंसान, आपसे या आपके सपनों से बड़ा नहीं होना चाहिए

नीति - 6

अगर जरूरत पड़े तो साम, दाम, दंड, भेद की नीति को अपनाने में बिल्कुल शंका नहीं होनी चाहिए