5 ऐसे मोबाइल एप्लीकेशन, जो आपका बैंक अकाउंट खाली कर सकते हैं 

हाल ही में सरकार साइबर क्राइम से बचने के लिए नए कदम उठा रही है क्योंकि इसकी वजह से लोगों के 

बैंक अकाउंट खाली हो रहे है,आज हम आपको वह 5 ऐप बताने जा रहे हैं,

जो अगर आपके मोबाइल में इंस्टॉल है तो यह आपका अकाउंट खाली कर सकते हैं।

साइबर क्राइम करने के लिए वह लोग इस ऐप को स्टॉक ट्रेडिंग का बोलकर लोगों के मोबाइल में इंस्टॉल करते हैं।

फिर इसमें फेक मुनाफा दिखाकर बाकी पैसा बैंक अकाउंट में जमा कर लेते हैं, 

पैसे निकालने के समय में लोगों से बोला जाता हैं की वो 50 लाख से कम नहीं निकाल पाएंगे 

पीडितो ने बताया की उनको INSECG, CHSSES, SAAI, GOOMI, SEQUOIA नाम से यह ऐप इंस्टॉल कराया जाता है।