Soundcore Sleep A20 Review: Price, Specs, Features & Launch

Soundcore Sleep A20 Earbuds Review, Price, launch date, features, Specs, battery & charging, design, performance, specifications, benefits, details


एक बार सोचकर देखो दोस्तों कि आप दिन भर काम करके थक-हार के घर पर आए हो और रात में जैसे ही सोने के लिए अपने पलंग पर लेटते हो, तो तरह-तरह की आवाजें आपको सोने नहीं देती, चाहे वो पास वाले के खर्राटे हों या पड़ोसी की आवाज. ये सारी चीजें आपकी Sleep Cycle को बिल्कुल बर्बाद कर देती हैं.

Soundcore Sleep A20 Earbuds ना सिर्फ यह सभी sounds को block करते हैं बल्कि इसके साथ ही साथ आपकी रात की नींद को रंगीन बनाते हैं.

तो आज के इस पोस्ट में हम बात करने वाले हैं Soundcore Sleep A20 के बारे में. इसमें हम समझेंगे कि आखिर क्या है यह डिवाइस, किस तरह करती है काम, क्या है इसकी Price, कब होगा launch, कैसी है Battery Performance आदि.

Soundcore Sleep A20

What is Soundcore Sleep A20

Soundcore Sleep A20 असल में Anker Innovations के द्वारा बनाए गए ऐसे earbuds हैं जो आपको अच्छी और एक बेहतरीन नींद लेने में मदद करते हैं. आपको बता दें कि Sleep A20 सही मायने में Anker Innovations का second generation है. इससे पहले साल 2022 में Soundcore Sleep A10 earbuds मार्केट में लॉन्च किए गए थे. Anker आज की डेट में Soundcore Sleep के साथ टेक्नोलॉजी की इस फील्ड में बहुत बड़ा revolution लेकर आई है.

नींद सिर्फ आवाजों को रोकने से नहीं आती, इसकी साथ मन को एक शांति भी चाहिए होती है और वो काम Soundcore Sleep A20 Earbuds करते हैं.

ParticularsDescription
ProductSoundcore Sleep A20
CompanyAnker
CategoryTechnology
TypeEarbuds
Generation2nd
PurposeDisturbance free Sleep

ALSO READ: AskDisha 2.0: IRCTC के नए AI Tool से कैसे कर सकेंगे टिकट बुकिंग


Soundcore Sleep A20 Specifications

# Sleep A20 Design & Comfort

डिजाइन और कंफर्ट के मामले में Sleep A20 के डिजाइन को बहुत ज्यादा हाई-फाई नहीं बनाया गया है, बल्कि सादा-सिंपल earbuds की तरह ही बनाया गया है, लेकिन comfort के विषय में इस पर सबसे ज्यादा काम किया है. ताकि सोते समय कोई भी व्यक्ति को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े और वो चैन की नींद सो पाए.

इसके अंदर हम कुल मिलाकर 3 points को समझेंगे. पहले पॉइंट में Side Sleepers के लिए जानेंगे यानी कि जो करवट देकर सोते हैं. दूसरे बिंदु के अंदर इसकी noise blocking power के बारे में समझेंगे और तीसरे पॉइंट में जानेंगे कि इसे touch करने पर कैसा महसूस होता है.

Ergonomic Design for Side Sleepers

करवट देकर सोने वाले लोगों के लिए Sleep A20 earbuds के low-profile design की वजह से यह आपके कानों के अंदर अच्छी तरह से फिट हो जाते हैं.

इसको बनाने के पीछे यह सोच थी कि व्यक्ति सोते समय कितना भी इधर-उधर घूमे, पर उसको कानों में कोई समस्या ना हो, और अपने natural और comfortable sleep posture के साथ सो सके.

Twin-Seal Ear Tips – Double the Quiet

इसकी जो noise-blocking prowess हैं, उसका जो दिल है, वो Twin-Seal ear tips हैं. यानी कि इसमें dual-layer tips का इस्तेमाल किया गया है जो बाहरी आवाज़ और आपके sleep environment को disturb नहीं होने देती.

Ultra-Soft Silicone – Gentle to the Touch

इसी के साथ इसमें ultra-soft silicone layer इस्तेमाल हुई है जो छूने पर आपको soft महसूस कराता है.

और इसका skin-friendly interface आपको बचाता है रात को सोते समय होने वाली irritation से. इसकी यही खासियत आपकी नींद को बेहतर बनाती है.


# Sleep A20 Features

इसके फीचर्स सिर्फ noise blocking तक ही सीमित नहीं है, बल्कि आपकी कई जरूरत को पूरी करते हैं, यानी कि अब पूरी नींद आपकी एक fingertip पर होगी. तो चलिए इन्हें एक-एक करके समझते है.

Built-in Library of Sounds

एक earbuds के अंदर लोगों की सबसे ज्यादा मांग होती है उसकी sound quality को लेकर, जिसमें अच्छी धमक के साथ रिलैक्सेशन का भी ध्यान रखा गया हो.

Soundcore Sleep A20 की साउंड की रेंज है white noise से nature-inspired tracks तक, जिसकी वजह से यह फालतू की आवाज को कानों के अंदर आने से रोकते है और आपको एक deep sleep में ले जाते हैं.

ये sounds की Built-in Library को आप Soundcore app के माध्यम से access कर सकते हैं.

Bluetooth Streaming

इन earbuds के अंदर एक Music mode मिलता है जो connectivity issues को बचाता है. जो लोग अपनी खुद की पसंद की ऑडियो को सुनना पसंद करते हैं, उसके लिए Sleep A20 के अंदर आपको Bluetooth Streaming का फीचर मिलता है. इसकी मदद से आप अपना favorite music, podcasts, or meditation tracks को सुन सकते हैं.

“Find My Earbuds” Function

अगर आप कभी अपने earbuds कहीं रखकर भूल जाओ, चाहे वो तकिए के नीचे हो या फिर पलंग के पीछे हो या कहीं भी, आप उन्हें चुटकियों में ढूंढ सकते हैं. Soundcore app आपको एक audible alert देगा जिसमें उसकी location दिखेगी.

Customizable, Repeatable Alarm

सुबह समय पर उठना भी उतना ही जरूरी होता है जितना रात में टाइम पर अच्छी तरह से सोना.

इसके लिए हमें Sleep A20 एक Repeatable Alarm फीचर भी प्रदान करता है, और इस फीचर को आप अपने हिसाब से Customize कर सकते हैं.

Automatic Sleep Monitoring with Position Tracking

जैसे मान लो की आप सो जाते हो, तो यह आपकी sleep को ऑटोमेटिक ट्रैक कर लेता है और अपने आप सभी positions track करता जाता है.

इसकी मदद से अगर आप कभी भी अपनी sleep habits को जानना चाहो, तो रात भर के अपने सभी sleep patterns और positions को जान सकते हो.


# Sleep A20 Battery Life and Performance

जब भी बात आती है earbuds की, तो उसकी Battery Life एक बहुत जरूरी factor बन जाता है. तो आइये इसकी बैटरी के बारे में जान लेते हैं.

Robust Battery Life in Sleep Mode

एक चार्ज के अंदर Soundcore Sleep A20 earbuds, sleep mode में 14 घंटे तक चलने की क्षमता रखते हैं.

Extended Total Playtime

इस फीचर की मदद से आपके earbuds, 80 hours तक चल सकते हैं. यह फीचर उन लोगों के लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद है जिनकी lifestyle थोड़ी busy है, और जो travel करना ज्यादा पसंद करते हैं.

Performance When Awake

अगर आप लगातार music और podcast वगैरा सुनते हैं, तो कुल मिलाकर यह 10 घंटे तक चल सकते हैं. बाकी अगर आप 50% volume के साथ इनका इस्तेमाल करते हैं तो इसकी बैटरी लाइफ 55 hours तक चलती है.


Soundcore Sleep A20 Launch Date

इसकी लॉन्च डेट को लेकर हर कोई आज जानना चाहता है, इसलिए कंपनी ने अपना crowdfunding campaign, 16 April को schedule किया है और बताया है कि 16 May के अंत तक Soundcore Sleep A20 लॉन्च कर दिए जाएंगे, जिन्हें आप Amazon या कंपनी के Official Site से अच्छे डिस्काउंट के साथ खरीद सकेंगे.


Soundcore Sleep A20 Price in India

फिलहाल में इंटरनेट पर इसकी कीमत जो बताई गई है वह है $149.99 यानी कि Indian Currency में ₹12,432.54 होती है. साथ ही कंपनी ने यह भी बताया है कि जैसे-जैसे इनकी quality को और ज्यादा upgrade किया जाएगा, उस हिसाब से इसकी price में भी बढ़ोतरी की जायेगी.


निष्कर्ष

आज के इस पोस्ट में हमने जाना Soundcore Sleep A20 के बारे में. अगर इससे संबंधित कोई भी सवाल या बात आपके मन में रह गई हो, तो नीचे कमेंट करके हमारे साथ जरूर शेयर करें.

हमारे साथ जुड़ने और रोज कुछ नया जानने के लिए आप नीचे दिए गए सोशल मीडिया ग्रुप का हिस्सा बन सकते हैं. इस पोस्ट को अंत तक पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद.

ALSO READ: OnePlus Watch 2 Review

ALSO READ: Apple Vision Pro review

ALSO READ: Samsung Galaxy M14 4G Review

WhatsApp Group Join Now

Leave a comment