Shark Tank India Season 3: पहले थे Railway TC, फिर निकाला UPSC, बैग में डाली ऐसी Technology, Sharks रह गए दंग!

Shark Tank India Season 3 के मंच पर आई इस कंपनी ने अपने बैग में ऐसी टेक्नोलॉजी डाली, जिसे देख सारे शार्क बिल्कुल दंग रह गए. कंपनी का नाम है Arista Vault जिसका Head Office मौजूद है हरयाणा में.

आज हम जानेंगे कि कंपनी ने अपने ट्रैवल बैग में वो कौन-कौनसी खास टेक्नोलॉजी डाली हैं, जो हम सबके बड़े काम की हैं.

Shark Tank India Season 3

Arista Vault Shark Tank

Company NameArista Vault
FoundersPurvi Roy, Atul Gupta
CEOPurvi Roy
FoundedIn 2018
HeadquartersGurugram, Haryana, India
ServicesTravel Bags, Luggage, Wallets, etc. with Smart Technology

कैसे किया Railway TC से लेकर Entrepreneur तक का सफर?

कंपनी की शुरुआत तो हुई साल 2018 में, लेकिन इसका बीज असल में इससे पहले एक ट्रेन में बोया गया था, जब कंपनी के फाउंडर्स Purvi Roy और Atul gupta एक साथ एक ट्रेन यात्रा के दौरान मिलते हैं. ये दोनों ही इस चीज़ को लेकर बहुत frustrate थे कि क्यों हमें आपने इतने भारी लगेज को हाथों से उठाना पड़ता है. और वहीं से जन्म हुआ Arista Vault के आइडिया का

बता दें कि अतुल गुप्ता एक रेलवे टिकट कलेक्टर रहे हैं जिसके बाद उन्होंने दुनिया के सबसे कठिन exams में से एक UPSC को भी क्लियर किया है. लेकिन फिर उसके बाद अतुल ने अपनी जिंदगी को एक एंटरप्रेन्योर की लाइफ में ट्रांसफॉर्म किया.


क्या Shark Tank India Season 3 में मिल पाई कंपनी को डील?

शार्क टैंक इंडिया के मंच पर जब कंपनी ने Follow Me Smart Luggage के साथ अपने बाकी प्रोडक्ट को पेश किया, तो लगेज में इस्तेमाल हुई स्मार्ट टेक्नोलॉजी ने सबको हिला कर रख दिया. प्रोडक्ट को देख shaadi.com के मालिक Anupam Mittal समझ गए थे कि यह प्रोडक्ट लोगों की समस्या हल करेगा ही करेगा और इसमें मार्केट के अंदर चलने का पूरा पोटेंशियल है.

तो Anupam Mittal ने Rs. 15 lakh for 1% equity + Rs. 30 lakh in debt at 18% interest for 2 years के साथ कंपनी के संग डील की.

Shark Tank India Season 3 Arista Vault

कंपनी के यह प्रोडक्ट हैं बड़े काम के

आज Arista Vault अपनी स्मार्ट टेक्नोलॉजी के साथ Travel Bags, Travel Luggage बनाने के लिए जानी जाती है. आइये एक-एक करके इसके सारे प्रोडक्ट्स के बारे में गहराई से जानते हैं.


# Follow Me Smart Luggage

फॉलो मी स्मार्ट लगेज की खासियत यह है कि इसमें इस्तेमाल हुए Sensors और AI की मदद से आप जिधर भी जाते हो, यह आपके पीछे-पीछे उसी तरह आपको फॉलो करता है.

एक चार्ज में यह 10 किलोमीटर तक का सफर तय कर सकता है. इसी के साथ इसमें सेल्फी कैमरा और USB Charging Port भी है, जिससे आप अपने फोन को चार्ज कर सकते हैं.

अगर आप चाहें तो इसके ऊपर बैठकर भी ट्रेवल कर सकते हैं क्योंकि यह 7 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलता है, और 120 किलो तक के इंसान के वजन की क्षमता रखता है.


» कौनसी टेक्नोलॉजी डाली हैं Follow Me Smart Luggage में?

यह लगेज बिज़ी एयरपोर्ट और भीड़ वाली जगाहों के लिए बिल्कुल परफेक्ट है. क्योंकि लगेज में इस्तेमाल की गई अलग-अलग टेक्नोलॉजी आपकी यात्रा में चार चांद लगा देती है. तो चलिए समझते हैं यूज़ की गई सारी टेक्नोलॉजीज़ के बारे में.

  • Self-Balancing Technology

इस टेक्नोलॉजी की मदद से लगेज साफ जमीन के साथ-साथ गड्ढों में भी काफी अच्छे से बैलेंस होकर चलता है. और आपकी पूरी जर्नी में आपके सामान की सुरक्षा को भी बरकरार रखता है.

  • Hop-On Travel

इस लगेज में इस्तेमाल किए गए एडवांस सेंसर की मदद से यह आपकी हर एक movement को detect करता है और उसी के हिसाब से अपना रास्ता adjust करता जाता है.

  1. Autonomous Tracking
    एक बार अगर आपने इसके फीचर को activate कर दिया तो आपको इसे खिसकाने की जरूरत नहीं है, यह खुद आपको फॉलो करता है.
  2. Obstacle Avoidance
    इसमें लगे सेंसर हर तरह की रुकावट जैसे सीडीओं को, गड्ढों को भी लगातार डिटेक्ट करते रहते हैं, जिसकी वजह से लगेज और सामान दोनों सुरक्षित रहते हैं.
  3. Stable Navigation
    भारी भीड़ वाली जगाहों जैसे एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशनों पर भी यह खुद की स्पीड को मेंटेन करके रखता है और बाकी लोगों से टकराए बिना आपके साथ चलता रहता है.
  • Intuitive Control

आप अपने मोबाइल फोन की App या लगेज के Control Panel का इस्तेमाल करके Follow Me Mode को एक्टिवेट कर सकते हैं, जिसके बाद आपको अपने हाथों को फ्री कर देना है और यह अपना काम शुरू कर देगा.

  • Charging and Connectivity

फॉलो मी स्मार्ट लगेज में यूएसबी चार्जिंग के साथ-साथ यह आपके स्मार्टफोन से डायरेक्ट कनेक्ट रहता है, जिसकी मदद से आप तक Real Time Updates और Notifications पहुंचाता रहता है.


# Fingerlock Smart Bags

ऐसा अक्सर होता है कि हम अपने ट्रैवल बैग में पासवर्ड डाल देते हैं और उसे भूल जाते हैं, लेकिन क्या हो अगर हमारा ट्रैवल बैग सिर्फ एक फिंगरप्रिंट से खुल जाए, तो पासवर्ड भूलने की तो झनझट ही खत्म.

एरिस्टा वॉल्ट के Smart Bags में हम सिर्फ अपनी एक फिंगरटिप की मदद से इसे लॉक-अनलॉक कर सकते हैं.

बता दें कि Arista Vault ने 7 patents और 6 trademarks के साथ इस फील्ड में एक शानदार रिकॉर्ड कायम किया है.


» कैसे काम करता है Fingerlock Smart Bag?

फॉलो मी स्मार्ट लगेज की बात करने के बाद अब समझते हैं फिंगर लॉक स्मार्ट बैग में कौन-कौनसी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है, जो हमारी जर्नी में हमारी मदद कर सकती हैं.

  • Biometric Fingerprint Access

इसमें फिंगर लॉक का इस्तेमाल करने से पहले आपको नीचे बताई गयीं एक ज़रूरी प्रक्रिया को ध्यान रखना होगा.

  1. Enrollment & Authentication: सबसे पहले आपको इस बैग में अपने फिंगरप्रिंट को रजिस्टर करना होगा. इसके बाद जब भी आप अपने बैग को खोलना चाहेंगे तो यह उसी व्यक्ति के फिंगरप्रिंट की मदद से खुलेगा.
  2. Enhanced Security: जहां हम अपने बैग में कोड वाला पासवर्ड लगाकर भूल जाते हैं, वहीं इसमें सिर्फ एक फिंगरप्रिंट की मदद से बैग की सुरक्षा भी चरम सीमा पर पहुंच जाती है और पासवर्ड भूलने का झंझट भी खत्म हो जाता है.
  • Built-in USB Charging Port
  • Stylish Design and Practicality

एरिस्टा वॉल्ट ने Security का ध्यान रखा है इसका मतलब यह नहीं है कि उसने स्टाइल के साथ समझौता किया है. स्मार्ट फीचर्स के साथ Sleek Aesthetics, Multiple Compartments, Durable Materials के साथ बैग की मजबूती और स्टाइल का भी पूरा ध्यान रखा गया है.


# Anti-lost and Anti-theft Smart Wallets

Arista Vault के Smart Wallets में स्टाइल के साथ-साथ इसकी सिक्योरिटी बिल्कुल लाजवाब है. इसमें इस्तेमाल की गई GPS Tracking Technology की मदद से यह आपको वक्त-वक्त पर याद दिलाता रहता है कि आपका वॉलेट कहां रखा है, और आप उसे भूल रहे हैं. साथ ही anti-theft feature इसकी सिक्योरिटी को और ज्यादा मजबूत बना देता है.

इसके अलावा कंपनी Smart Dog Collars और Wallet-bot Classic जैसे बाकी प्रोडक्ट्स भी बनाती है.


कहां से खरीद सकते हैं इसके प्रोडक्ट?


निष्कर्ष

आज के इस पोस्ट में हमने Shark Tank India Season 3 में आई उस कंपनी के बारे में जाना जिसने अपने ट्रैवल बैग में Smart Technology का इस्तेमाल करके लोगों का काम बहुत आसान कर दिया है. इसी के साथ हमने समझा कि कौन-कौनसी टेक्नोलॉजीज़ का इस्तेमाल कंपनी अपने Travel Bags, Travel Luggage और बाकी प्रोडक्ट्स में करती है.

हम आशा करते हैं कि बताई गई जानकारी आपको पसंद आई होगी. नीचे कमेंट करके अपना फीडबैक हमारे साथ जरूर शेयर करें.

हमारे साथ जुड़ने और रोज कुछ नया जानने के लिए आप नीचे दिए गए किसी भी सोशल मीडिया ग्रुप को ज्वाइन कर सकते हैं, धन्यवाद.

ALSO READ: Apple iPhone 16 Pro Max Price In India: Design, Features, Launch Date

ALSO READ: Apple Vision Pro Price, Specifications & Launch Date In India

ALSO READ: How Zomato Earns Money – Zomato Business Model Case Study (In Hindi)

ALSO READ: OnePlus 12 Price, Launch Date & Specifications in India

WhatsApp Group Join Now

Leave a comment