Samsung Galaxy M14 4G Price in India: Specs & Review 2024

Samsung Galaxy M14 4G, Price in India, Review, Features, Specifications, All Details, Release in India, Battery, Camera Quality, Design, RAM & ROM


Samsung ने अपनी Budget-friendly M series में एक शानदार फोन Samsung Galaxy M14 4G बिल्कुल एक आम आदमी के बजट में लॉन्च किया है। तो अगर आप हल्के बजट में नया फोन लेने का विचार बना रहे हैं, तो यह आर्टिकल आप ही के लिए है।

क्योंकि आज के इस आर्टिकल में हम Samsung Galaxy M14 4G Price और Specs के बारे में गहराई से जानेंगे। जिसके अंत में आप आसानी से समझ पाएंगे कि यह फोन आपको खरीदना चाहिए या नहीं।

Samsung Galaxy M14 4G

Samsung Galaxy M14 4G Specifications

# Design & Display

डिजाइन को लेकर इस बात में तो कोई दोहराए नहीं है कि सैमसंग का चाहे Keypad हो या Android Phone, मजबूती के मामले में इसकी कोई टक्कर नहीं है। इसके back panel में Triple Camera System के साथ 200 grams फोन का वजन है।

अब चूंकि इसका polycarbonate back है, इसलिए यह आपको ज्यादा premium feel तो नहीं दे पाएगा लेकिन मजबूती बिल्कुल बराबर है।

वहीं डिस्प्ले के मामले में 6.5-inch से 6.7-inch तक का स्क्रीन साइज और Full HD+ (1080 x 2408 pixels) resolution है। इस रेजोल्यूशन की मदद से आप कोई भी चीज शार्प और क्लियर तरह से देख सकते हैं।

इसी के साथ OLED Display में LCD panel का इस्तेमाल किया गया है। बता दें कि LCDs, deep blacks and vibrant colors को कंट्रोल में रखती हैं। और आपके gaming experience को बेहतर बनाने के लिए फोन में 90 Hz की refresh rate है, जो scrolling and animations को smooth बनाती है।

Weight200 grams
Display TypeOLED
Display Size6.5-inch to 6.7-inch
Resolution1080 x 2408 pixels
Refresh Rate90 Hz

# Performance & Software

एक बात आपको बता दूं कि Galaxy M14 4G को बहुत Heavy Gaming या बहुत ज्यादा multitasking के लिए नहीं बनाया गया बल्कि Light Gaming को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है। क्योंकि फोन में Qualcomm Snapdragon 680 processor का इस्तेमाल किया गया है जो एक बेहतरीन chipset माना जाता है। इसकी मदद से फोन की performance smooth रहती है।

जबकी latest Android 13 operating system के साथ टॉप में Samsung’s One UI 5.1 का इस्तेमाल किया गया है, जिससे एक नए Android user के लिए भी इसका बहुत simple interface है। इसी के साथ कुछ pre-installed apps (bloatware) आपको मिलेंगे जिसे आप अपनी जरूरत के हिसाब से uninstall कर सकते हैं। 

ChipsetQualcomm Snapdragon 680 processor
Operating SystemAndroid 13 operating system with Samsung’s One UI 5.1 on top

# Camera & Quality

Samsung Galaxy M14 4G में आपको कुल मिलाकर चार कैमरे मिलेंगे, जिसमें तीन बैक कैमरे और एक फ्रंट कैमरा मौजूद है।

Triple Rear Camera Setup में 50MP main sensor के साथ दो 2MP sensors मिलेंगे जो गहराई और अन्य चीजों के साथ फोटोज़ और वीडियोज़ को बेहतर बनाएंगे।

वहीं एक 13MP का front camera मिलता है जो सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए सहायता करता है।

इसी के साथ इनमें आपको portrait, night mode, and panorama जैसे basic shooting modes भी मिलते हैं।

Number of Rear Cameras3
Rear Camera Specs50MP + 2MP + 2MP
Number of Front Cameras1
Front Camera Specs13MP

# Battery & Charging

सैमसंग ने Galaxy M14 4G में अच्छी और लंबी बैटरी लाइफ का वादा करते हुए 5000mAh की क्षमता वाली बैटरी डाली है। एक Budget Phone में इस बैटरी का मिलना थोड़ा सा मुश्किल होता है। वैसे तो बैटरी की लाइफ काफी सही है, बाकी यह चीज इस पर भी निर्भर करती है कि आप फोन में कितनी brightness, video streaming आदि का इस्तेमाल करते हैं।

और सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि जरूरत के वक्त जल्दी से चार्ज करने के लिए फास्ट चार्जिंग के मामले में फोन 25W की fast charging को सपोर्ट करता है। यानी कि करीब-करीब 1.5 घंटे के अंदर आपका फोन 0% से लेकर 100% तक पूरा चार्ज होने की क्षमता रखता है।

Battery Capacity5000mAh
Fast ChargingYes, 25W
Charging Time0% – 100% in 1.5 Hours (approx)

 # Storage (RAM & ROM)

स्टोरेज के मामले में M14 4G दो तरह के storage options में आता है जिसमें एक है 4GB RAM और 64GB internal storage का, और वहीं दूसरा फोन आता है 6GB RAM और 128GB internal storage के साथ।

अगर आप इसकी स्टोरेज को और ज्यादा बढ़ना चाहें तो आपको चिंता करने की जरूरत बिल्कुल भी नहीं है क्योंकि इसमें microSD card slot भी है जिसमें आप मेमोरी कार्ड डालकर इसे और बढ़ा सकते हैं।

इसलिए अगर आप अलग-अलग apps, photos और videos के शौकीन हैं, तो यह फोन खरीद सकते हैं।

RAM4GB, 6GB
Internal Storage64GB, 128GB
Expandable StorageYes

# Connectivity Features

जैसा कि नाम से ही समझ आ रहा है कि फोन 4G को सपोर्ट करेगा, तो सवाल यह आता है क्या यह 5G नेटवर्क को भी सपोर्ट करेगा? तो इसका जवाब “नहीं”।

और फोन भले ही कम बजट का है लेकिन इसका मतलब यह बिल्कुल भी नहीं है कि इसके कनेक्टिविटी फीचर में कोई कमी हो। आमतौर पर हमें जो भी सामान्य कनेक्टिविटी फीचर जैसे Wi-Fi, Bluetooth, NFC आदि चाहिए होते हैं, वह सभी इसमें मिलेंगे।

Wi-FiYes
BluetoothYes
4G LTEYes
5GNo

Samsung Galaxy M14 4G Price in India

Samsung Galaxy M14 4G Price

जैसा कि अभी हमने जाना कि Galaxy M14 4G कम कीमत में कुल दो तरह के मॉडल में आता है, तो उसी हिसाब से इसकी दो अलग-अलग Prices हैं।

भारत में फिलहाल इसके 4GB + 64GB वाले वेरिएंट की कीमत ₹8,499 है और 6GB + 128GB वाले वेरिएंट की कीमत ₹11,499 है।


Conclusion

Samsung Galaxy M14 4G Review & Specs

FeaturesSpecifications
Display6.5 – 6.7 inch OLED
ProcessorQualcomm Snapdragon 680
OSAndroid 13 operating system with Samsung’s One UI 5.1 on top
RAM4GB & 6GB
ROM64GB & 128GB
Back Camera50MP + 2MP + 2MP
Selfie Camera13MP
Battery5000mAh

हम आशा करते हैं कि इस पोस्ट के माध्यम से Samsung Galaxy M14 4G से संबंधित जो भी सवाल आपके मन में थे, उनका जवाब आपको जरूर मिल गया होगा। अगर आप इसके बारे में कोई और बात कहना या पूछना चाहते हो तो नीचे कमेंट करके हमारे साथ शेयर कर सकते हैं।

हमारे साथ जोड़ने और रोज कुछ नया जानने के लिए आप नीचे दिए गए किसी भी सोशल मीडिया ग्रुप को भी join कर सकते हैं। आपने इस पोस्ट को यहां तक पढ़ा, इसके लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।


ALSO READ: Realme 12+ 5G Price in India: Specs & Review

ALSO READ: OnePlus Watch 2 Price in India: Design, Battery, Specs

ALSO READ: Apple Vision Pro Price, Specifications & Launch Date in India

WhatsApp Group Join Now

Leave a comment