Samsung Galaxy F15 5G Price in India: Specs & Review

Samsung Galaxy F15 5G ; Price In India ; Launch Date in India ; Specs ; Review ; Design ; Camera Quality ; RAM ; Storage ; Specifications ; All Details


क्या आप जानना चाहते हैं Samsung Galaxy F15 5G के बारे में? इस पोस्ट में इससे जुड़े हर एक सवाल का जवाब आपको मिल जाएगा। क्योंकि आज हम न सिर्फ इसकी Price के बारे में बात करेंगे बल्कि Specs के साथ-साथ हर उस चीज को समझेंगे, जो एक फोन खरीदने से पहले हमें पता होना बहुत जरूरी होती हैं।

जहां आज Apple, OnePlus जैसे बड़े-बड़े ब्रांड, अपना एक के बाद एक फोन ला रहे हैं, वही Samsung भी इस रेस में बिल्कुल बराबर से शामिल है। 4 मार्च 2024 को इसने अपना एक नया फोन Samsung Galaxy F15 5G Launch कर दिया। तो चलिए एक-एक करके सारी चीजों को बारीकी से समझने की कोशिश करते हैं।

Samsung Galaxy F15 5G

Samsung Galaxy F15 5G Specifications

# Performance & OS

परफॉर्मेंस के मामले में इसमें Octa core Processor का इस्तेमाल किया गया है, साथ ही इसे और ज्यादा बेहतर बनाने के लिए इसमें 32 bit की जगह पर 64 bit का chipset है। और जब बात आती है graphics की तो Mali-G57 MC2 का GPU आपके गेम प्ले के साथ बाकी चीजों को स्मूथ बनाता है।

ChipsetMediaTek Dimensity 6100 Plus
CPUOcta core (2.2 GHz, Dual core, Cortex A76 + 2 GHz, Hexa Core, Cortex A55)
Architecture64 bit
Fabrication6 nm
GraphicsMali-G57 MC2

# Design & Display

Samsung Galaxy F15 5G अपने शानदार और नॉर्मल डिज़ाइन के साथ Ash Black, Groovy Violet और Jazzy Green कलर में आता है। फोन का Operating System (OS) “Android” है।

सैमसंग की डिस्पले टेक्नोलॉजी को Super AMOLED की वजह से स्मार्टफोन इंडस्ट्री में एक उच्च स्थान मिलता है। 6.5 इंच के स्क्रीन साइज के साथ 1080 x 2340 pixels का रेजोल्यूशन है।

और text या photos फटने से बचाने के लिए 405 ppi की पिक्सल डेंसिटी है, वहीं 90 Hz की रिफ्रेश रेट overall visual experience को बेहतर बनाती है।

Display TypeSuper AMOLED
Screen Size6.5 inches (16.51 cm)
Resolution1080 x 2400 pixels
Aspect Ratio20:9
Pixel Density405 ppi
Bezel-less displayYes with notch
Touch ScreenYes, Capacitive Touchscreen, Multi-touch
Refresh Rate90 Hz

# Battery & Charging

बैटरी के मामले में तो यह फोन बहुत ही गजब का है, क्योंकि कम बजट में यह 6000 mAh की पावरफुल बैटरी रखता है। Li-Polymer की इस बैटरी में जरूरत पड़ने पर फटाफट से चार्ज करने के लिए 25W की फास्ट चार्जिंग की सुविधा भी उपलब्ध है।

Capacity6000 mAh
TypeLi-Polymer
RemovableNo
Fast ChargingYes (25W)
USB Type-CYes

# Camera & Quality

इस स्मार्टफोन में आपको कुल मिलाकर 4 कैमरे देखने को मिलेंगे जिसमें से तीन Rear Cameras हैं और एक Front Camera है।

इसमें 50 MP का Primary Camera, 5 MP का Secondary Camera और 2 MP का Tertiary Camera आपको मिलता है।

वही Front Camera के मामले में 13 MP का एक कैमरा मिलेगा। और यह चारों कैमरे 30 fps की frame rate के साथ Video Recording कर सकते हैं।

Number of Rear CameraTotal 3
Rear Camera Specs50 MP + 5 MP + 2 MP
Number of Front CameraOne (1)
Front Camera Specs13 MP
Video Recording30 fps

# Storage

Samsung ने अपने इस फोन में smooth performance के साथ फोटोस, वीडियोज़, फाइल्स, डॉक्यूमेंट आदि को अच्छे से स्टोर करने का वादा करते हुए 4GB RAM और 128GB ROM (Internal Storage) दी है।

और अगर आप और ज्यादा स्टोरेज बढ़ाना चाहें तो आराम से 1 TB (Terabyte) तक बढ़ा सकते हैं।

RAM4GB
ROM128GB
Expandable StorageYes (Upto 1 TB)

# Sensors

NameDescription
AccelerometerYes
FingerprintYes
GyroYes
GeomagneticYes
LightYes
Virtual ProximityYes

Samsung Galaxy F15 5G Price in India

आज की तारीख में सैमसंग अपनी काम प्राइस में बेहतरीन और शानदार फोन लाने के लिए जाना जाता है। Price के मामले में अलग-अलग मॉडल के साथ अलग-अलग कीमत में आता है, जिनमें कुल ₹2000 का फर्क है

इस वक्त 4 GB RAM और 128 GB Internal Storage वाला फोन ₹12,999 का है। वहीं 6 GB RAM और 128 GB Internal Storage वाला ₹14,999 का है।


Conclusion

हम आशा करते हैं कि आपको हमारी इस पोस्ट के माध्यम से Samsung Galaxy F15 5G के बारे में वह जानकारी जरूर मिली होगी, जो आप जानना चाहते थे। अगर इससे संबंधित कोई भी सवाल या बात आपके मन में रह गई हो, तो नीचे कमेंट करके हमारे साथ जरूर शेयर करें, ताकि हमें भी चीजों को सुधारने का मौका मिलेगा।

हमारे साथ जुड़ने और रोज कुछ नया जानने के लिए आप नीचे दिए गए किसी भी सोशल मीडिया ग्रुप को Join कर सकते हैं। आपने इस पोस्ट को यहां तक पढ़ा इसके लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।

Home PageClick Here

ALSO READ: Apple Vision Pro All Specs & Price in India

ALSO READ: भारत में है OnePlus 12 की बस इतनी कीमत

Video: Technical Guruji
WhatsApp Group Join Now

Leave a comment