Samsung Galaxy A55 Price in India: Review, Specs & Launch

Samsung Galaxy A55, Price, Release Date in India, Specifications, Review, Features, Resolution, Battery, Storage, Camera, Processor, Details


Samsung Galaxy A series के ब्रैंड न्यू धमाकेदार स्मार्टफोन Samsung Galaxy A55 की लॉन्च डेट और प्राइज की खबर जबसे सामने आई है, तब से हर एक सैमसंग लवर इसके बारे में जानने के लिए बहुत ज्यादा उत्सुकत है, क्योंकि यह एक Budget Friendly स्मार्टफोन होने वाला है. 

तो आज के इस पोस्ट में हम Samsung Galaxy A55 Specs के साथ इसके Features, Launch Date, Price के बारे में गहराई से जानेंगे. बाकी अगर हिंट दूँ तो इसकी प्राइज 20,000 से लेकर 25,000 के बीच में होने वाली है. 

Samsung Galaxy A55

Samsung Galaxy A55 Specifications

Samsung Galaxy A55 Review & Specs

FeaturesSpecifications
Display6.6 inch Super AMOLED
ProcessorExynos 1480
Battery5000mAh
RAM8GB
ROM128GB, 256GB
Rear Camera50MP + 12MP + 5MP
Front Camera32MP
StatusRumored

बाकी बचे हुए सारे फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस एक-एक करके नीचे बताये हैं।


# Design & Build

डिजाइन के मामले में फोन बिल्कुल स्लीक और मॉडर्न डिजाइन में Aluminum Back Frame के साथ आता है, जो आपको एक प्रीमियम लुक और रईसों वाला फील देता है. और कलर ऑप्शंस में Classic Black और Grey color में आता है. इसी के साथ फोन IP rating for dust and water resistance के साथ आता है यानी की अगर आप बारिश के वक्त या धूल मिट्टी में फोन चला रहे हैं तो उससे यह खराब नहीं होगा.


# Display

अगर इसकी डिस्प्ले की बात करें तो इसमें Super AMOLED display मिलती है जिसका स्क्रीन साइज 6.6 inch है. बता दें कि Super AMOLED technology वीडियो देखने के मामले में अपने vibrant colors, deep blacks, and excellent viewing angles के लिए जानी जाती है.

1080 x 2340 pixel का Samsung Galaxy A55 Resolution आता है जिसमें शार्प और क्रिस्प विजुअल्स के लिए 390 pixels per inch (ppi) की पिक्सल डेंसिटी है. लेकिन इस फोन का रियल स्टार है इसकी रिफ्रेश रेट, क्योंकि यह 120Hz refresh rate के साथ आता है.

एक बात आपको बता दें कि जितनी ज्यादा रिफ्रेश रेट होती है, फोन में स्क्रोलिंग और एनिमेशन उतने ही स्मूथ होते हैं, जो गेमिंग के वक्त बहुत ज्यादा मददगार होते हैं. इसी के साथी डिस्प्ले अच्छे और बेहतरीन viewing experience के लिए HDR10+ को भी सपोर्ट करती है, और करीब 550 nits की जोरदार Brightness है.

SpecsDetails
Display TypeSuper AMOLED
Screen Size6.6 inch
Resolution1080 x 2340 pixels
Brightness550 nits
Pixel Density390 ppi
Refresh Rate120Hz

# Performance & OS

Galaxy A55 का जो दिल है वह है इसका चिपसेट. क्योंकि फोन new Exynos 1480 octa-core processor पर काम करता है. यह चिपसेट high-performance और efficiency cores का combination कहलाता है. इस प्रोसेसर की मदद से आप आराम से अपने रोजाना में लाइट गेमिंग और मल्टीटास्किंग कर सकते हैं.

इसकी सॉफ्टवेयर साइड में Android 14 operating system (OS) के साथ टॉप पर Samsung’s One UI 6.1 मौजूद है. One UI अपने बेहतर customization options के साथ overall user experience के लिए जाना जाता है.

SpecsDetails
ChipsetExynos 1480
OSAndroid 14 operating system with Samsung’s One UI 6.1 on top

# Camera

Samsung Galaxy A55 में पीछे की तरफ Triple-camera Setup देखने को मिलता है जिसमें main sensor 50MP का है, जो अच्छी रोशनी में एकदम डिटेल्ड फोटो ले सकता है.

इसी में यह सेंसर Optical Image Stabilization (OIS) के साथ आता है यानी कि अक्सर फोटो खिंचवाते वक्त जब कभी हाथ हिल जाता है या फोटो ब्लर हो जाती है, खासकर कि low-light situations में, यह इन सभी प्रॉब्लम्स को कम कर देता है.

दूसरा कैमरा मिलता है 12MP ultrawide sensor के साथ. Ultrawide lenses हमारी मदद करती हैं बड़े-बड़े landscapes, group photos या एक ही फ्रेम में कई चीजों को फिट करने में. यह करीब 120 degrees का field of view ले सकता है.

और तीसरा कैमरा मिलता है 5MP macro sensor के साथ. Macro lenses फोटोज़ के अंदर काफी छोटी-छोटी चीजों को बारीकी से कैप्चर करने में सहायता करती हैं.

वहीं बात करें Front-facing Camera की, तो यह 32MP sensor के साथ मिलता है. इतने high megapixel count की मदद से सेल्फी और वीडियो कॉल लवर्स को बहुत ज्यादा खुशी मिलने वाली है.

और इस स्मार्टफोन का कैमरा 4K resolution में 30 frames per second (fps) की फ्रेम रेट के साथ हाई क्वालिटी वीडियो रिकॉर्ड करने की क्षमता रखता है.

SpecsDetails
Number of Back CamerasTotal 3
Main sensor50MP
Ultra-wide sensor12MP
Macro sensor5MP
Number of Selfie Camera1 (32MP)
Video Recording4K resolution, 30 fps

# Battery & Charging

एक अच्छे स्मार्टफोन में उसकी लॉन्ग लास्टिंग बैटरी सबसे बड़ा रोल प्ले करती है इसलिए Galaxy A55 में हमें बैटरी 5000mAh की क्षमता की मिलती है. इस कैपेसिटी के लिए एक बात कही जाती है कि आपका फोन पूरे दिन चल सकता है बिना दूसरी बार चार्ज पर लगाए, बाकी यह आपके स्क्रीन टाइम पर भी निर्भर करती है.

साथ ही इस स्मार्टफोन की बैटरी 25W fast charging को सपोर्ट करती है, जो एक नॉर्मल चार्जिंग टाइम के मुकाबले में फोन को चार्ज करने में थोड़ा कम समय लेती है.

SpecsDetails
Battery Capacity5000mAh
Fast Charging25W

# Storage (RAM & ROM)

सैमसंग गैलेक्सी A55 के लिए बताया जा रहा है कि यह फोन 8GB रैम के साथ आता है और इतना ही नहीं बल्कि 128GB और 256GB में भी आपको यह देखने को मिलता है. एक Budget Phone के अंदर इतनी स्टोरेज काफी होती है, तो आप जितने फोटो वीडियो भरना चाहे तो आराम से भर सकते हैं.

SpecsDetails
RAM8GB
Internal Storage128GB & 256GB

Samsung Galaxy A55 Price in India

VariantsPrices
8GB + 128GB₹39,999
8GB + 256GB₹42,999
12GB + 256GB₹45,999

Samsung Galaxy A55 Launch Date in India

बात करें अगर इसकी लॉन्च डेट की तो सैमसंग ने ऑफीशियली इसकी लॉन्च डेट को लेकर खबर रिवील की थी, कि फोन 11 मार्च 2024 को लॉन्च कर दिया जाएगा. और इसे आप सैमसंग के ऑफिशियल ऑनलाइन स्टोर या ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स या बड़े रिटेलर्स से खरीद सकते हैं.


Conclusion

मैं आशा करते हूँ कि मेरी इस पोस्ट के माध्यम से आपको Samsung Galaxy A55 से संबंधित सभी जानकारियां प्राप्त ज़रूर हो गई होंगी. हमने आज जाना Galaxy A55 Review, Price, Launch Date, Specifications, and Other Features के बारे में.

अगर इससे संबंधित कोई भी सवाल या बात आपके मन में रह गई हो तो नीचे कमेंट करके हमारे साथ जरूर शेयर करें. हमारे साथ जुड़ने और रोज कुछ नया जानने के लिए आप नीचे दिए गए किसी भी सोशल मीडिया ग्रुप को join कर सकते हैं. आपने इस पोस्ट को अंत तक पढ़ा, इसके लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद.

ALSO READ: Realme 12+ 5G

ALSO READ: Apple iPhone 16 Pro Max

WhatsApp Group Join Now

Leave a comment