Realme 12x 5G vs OnePlus Nord CE 4 Comparison

Realme 12x 5G vs OnePlus Nord CE 4 (Specs, launch date, price in India, design, display, camera, battery, RAM, ROM, features, comparison)


आज इंडियन मार्केट के अंदर Realme और OnePlus, यह दोनों ही कंपनीयां एक-दूसरे की बहुत बड़ी कंपटीशन बनी हुई है. इसलिए आज हम दोनों कंपनियों के लेटेस्ट फोन्स Realme 12x 5G vs OnePlus Nord CE 4 Comparison करने वाले हैं. मार्केट के अंदर लॉन्च होते ही दोनों ही फोन लोगों के द्वारा बहुत ज्यादा पसंद किए गए हैं.

इसलिए इस पोस्ट में हम जानेंगे Realme 12x 5G vs OnePlus Nord CE 4 Specifications के साथ-साथ इनकी Price के बारे में भी. ताकि यह चीज क्लियर हो पाए कि बजट के हिसाब से आपके लिए कौन सा फोन अच्छा रहेगा. 

Realme 12x 5G vs OnePlus Nord CE 4 Comparison

Realme 12x 5G vs OnePlus Nord CE 4 Launch Date in India

दोनों ही फोनों की लॉन्च डेट आगे पीछे रही है और इनमें केवल एक दिन का ही फर्क है. Realme 12x 5G को इंडियन टेक्नोलॉजी मार्केट के अंदर 2 अप्रैल 2024 को सफलतापूर्वक लॉन्च कर दिया गया है. और OnePlus Nord CE 4 को इसके ठीक 1 दिन पहले यानी कि अप्रैल फूल वाले दिन 1 अप्रैल 2024 को लॉन्च किया गया है.


Realme 12x 5G vs OnePlus Nord CE 4 Specifications

Realme 12x 5G vs OnePlus Nord CE 4 Camera

Realme 12x 5G के बैक साइड में आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलता है जिसमें एक रहेगा प्राइमरी कैमरा और दो रहेंगे सेकेंडरी कैमरे. प्राइमरी कैमरा जो होने वाला है वह 50 MP के हाई रेजोल्यूशन सेंसर के साथ मिलता है. साथ ही जो सेकेंडरी कैमरे हैं उनमें एक 2MP का portrait camera मिलता है और दूसरे में  2MP की macro lenses लगी हुई है. इसमें आप 1080p तक की वीडियो रिकॉर्डिंग भी कर सकते हो.

OnePlus Nord CE 4 की बैक साइड में आपको ड्यूल कैमरा सेटअप देखने को मिलता है. लेकिन इसमें भी प्राइमरी कैमरा जो होने वाला है वह 50MP का है और सेकेंडरी कैमरा जो है, उसमें 8MP की अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस का इस्तेमाल किया गया है, जो बड़े शॉट लेने में काम आती है.

इसी के साथ दोनों ही फोनों के कैमरा सिस्टम में कुछ AI Features का भी इस्तेमाल किया गया है, जो आपके फोटोग्राफी एक्सपीरियंस को और ज्यादा बेहतर बनाते हैं.


Realme 12x 5G vs OnePlus Nord CE 4 RAM & Storage

जब बात आती है रैम और स्टोरेज की, तो Realme 12x 5G कॉल मिलाकर तीन वेरिएंट में आता है एक 4GB रैम, दूसरा 6GB रैम, और तीसरा 8GB रैम. यह तीनों ही वेरिएंट आते हैं 128GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ. इतना ही नहीं बल्कि इसमें आप मेमोरी कार्ड का उपयोग करके 2TB तक इसकी स्टोरेज को और ज्यादा बढ़ा सकते हो.

दूसरी तरफ OnePlus Nord CE 4 की बात करें तो, यह रैम के मामले में केवल एक वेरिएंट में आता है 8GB की रैम के साथ. लेकिन इंटरनल स्टोरेज के मामले में कुल मिलाकर दो वेरिएंट में आता है, पहला 128GB के साथ और दूसरा 256GB की स्टोरेज के साथ. इसकी स्टोरेज को आप microSD card की मदद से 1TB तक बढ़ा सकते हो.


ALSO READ: Motorola Edge 50 Pro vs Samsung Galaxy M55 5G Comparison


Realme 12x 5G vs OnePlus Nord CE 4 Battery

आप जानते हैं सबसे महत्वपूर्ण चीज यानी दोनों की बैटरी लाइफ और चार्जिंग के बारे में. Realme 12x 5G जो है वह 5,000mAh की बड़ी बैटरी के साथ आता है. यह 45W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है इसलिए इसका दावा है कि करीब करीब 29 मिनट के अंदर आप इसे 0% to 50% तक चार्ज कर सकते हैं, और तकरीबन 1 घंटे के अंदर अंदर यह पूरा 100% तक चार्ज होने की क्षमता रखता है.

वहीं दूसरी ओर OnePlus Nord CE 4 आता है 5,500mAh की बैटरी कैपेसिटी के साथ. ये स्मार्टफोन 100W SUPERVOOC charging की मदद से आप इसे केवल 29 मिनट के अंदर 50% तक नहीं बल्कि 1% to 100% तक चार्ज कर सकते हैं. इसलिए इसकी बैटरी आधे दिन से लेकर एक दिन तक आराम से चल सकती है.


Realme 12x 5G vs OnePlus Nord CE 4 Display

चलिए अब बात कर लेते हैं दोनों की डिस्प्ले के बारे में. Realme 12x 5G की जो डिस्प्ले आती है वह 6.72 इंच के IPS LCD panel की है, जो OnePlus Nord CE 4 से हल्की सी बड़ी है. इस फोन के अंदर आपको 1080×2400 pixels का Full HD+ रेजोल्यूशन के साथ फोन को स्मूथ विजुअल परफॉर्मेंस के लिए 120Hz की रिफ्रेश रेट मिलती है. इसी के साथ यह 950 nits की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है.

OnePlus Nord CE 4 की स्क्रीन बनी हुई है 6.7 इंच के AMOLED panel की मदद से, जो अपने वाइब्रेट और दी पर ब्लैक कलर के लिए जानी जाती है. फोन 1080×2400 pixels के Full HD+ रेजोल्यूशन के साथ करीब 120Hz की रिफ्रेश रेट और अच्छी खासी 1100 nits की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है, जो कि Realme 12x 5G से ज्यादा है.


Realme 12x 5G vs OnePlus Nord CE 4 Design

आपको पता होगा कि OnePlus और Realme, यह दोनों ही ब्रांड अपने फोनों के अच्छे डिजाइन के लिए जानी जाती हैं. इसलिए Realme 12x 5G आता है 7.69 mm की मोटाई और IP54 water-resistant rating के साथ. इसमें आपको प्लास्टिक की बैक देखने को मिलती है और जो इसका डिजाइन है वह Realme 12 Series 5G से लिया गया है. कलर के मामले में फिलहाल Navigator Beige और Pioneer Green कलर ऑप्शन में हमें मिलता है. इसके अंदर Rainwater Smart Touch Technology का भी इस्तेमाल किया गया है.

OnePlus Nord CE 4 के डिजाइन की बात करें तो यह स्मार्टफोन अपने यूनिक लुक के लिए जाना जाता है जो की 186 ग्राम के वजन के साथ आता है, जो हमें dust and water resistance के लिए IP54 rating के साथ मिलता है. और इसमें भी आपको प्लास्टिक का बैक देखने को मिलेगा जो इतना प्रीमियम फील तो नहीं देगा लेकिन ओवरऑल इसका डिजाइन काफी अच्छा है.


ALSO READ: Honor Watch GS 4 vs OnePlus Watch 2


Realme 12x 5G vs OnePlus Nord CE 4 OS & Performance

Realme 12x 5G असल में Android 14 with Realme UI 5.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है, जिसमें MediaTek Dimensity 6100+ octa-core SoC का 6nm का प्रोसेसर लगा हुआ है. हाई टेंपरेचर को कंट्रोल करने के लिए VC Cooling system इसमें लगा हुआ है.

वहीं OnePlus Nord CE 4 चलता है Android™ 14 पर बेस्ड OxygenOS 14.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर. इसके अंदर स्नैपड्रैगन 7 जेनरेशन 3 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है, जो अपनी पावरफुल परफॉर्मेंस के लिए जाना जाता है.


Realme 12x 5G vs OnePlus Nord CE 4 Price in India

यह दोनों ही फोन बजट के अंदर देखने को मिलते हैं. जैसा कि अभी हमने Realme 12x 5G के बारे में जाना था कि यह तीन वेरिएंट में आता है. जिसमें 4GB RAM + 128GB storage ₹11,999 वाला फोन का है. 6GB RAM + 128GB storage वाला फोन ₹13,499 का है. और 8GB RAM + 128GB storage वाला फोन ₹14,999 का है.

OnePlus Nord CE 4 के 8GB RAM + 128GB storage वाले वेरिएंट की कीमत भारत के अंदर ₹24,999 है. वहीं दूसरे वेरिएंट 8GB RAM + 256GB storage वाले फोन की कीमत है ₹26,999.

Home PageClick Here

Conclusion

Realme 12x 5G vs OnePlus Nord CE 4 Review

SpecsRealme 12x 5GOnePlus Nord CE 4
Display6.72 inch, LCD6.7 inch, AMOLED
Battery5000mAh5500mAh
Back Camera50MP + 2MP + 2MP50MP + 8MP
Front Camera8MP16MP
RAM4GB, 6GB, 8GB8GB
ROM128GB128GB, 256GB
ProcessorMediaTek Dimensity 6100+ octa-core SoCSnapdragon 7 Gen 3

इस पोस्ट के अंदर हमने Realme 12x 5G vs OnePlus Nord CE 4 Comparison करके समझा कि आपके बजट के हिसाब से इन दोनों लेटेस्ट फोनों में से कौन सा फोन आपके लिए बेस्ट रहेगा.

अगर आपको पोस्ट में दी गई जानकारी पसंद आई हो तो दोस्तों के साथ इसे जरूर शेयर करें. और हमारे साथ जुड़ने और रोज कुछ नया जानने के लिए आप नीचे दिए गए किसी भी सोशल मीडिया ग्रुप का हिस्सा बन सकते हैं.

WhatsApp Group Join Now

Leave a comment