Realme 12+ 5G Price in India: Specs & Review

Realme 12+ 5G Review, Price in India, Specs, Camera Quality, Battery, RAM & ROM, Design, Color, Features, Launch, Realme 12 plus 5G, Performance


क्या आपको पता है कि Realme के ब्रांड न्यू स्मार्टफोन Realme 12+ 5G का जो ऑपरेटिंग सिस्टम है, उसका आइडिया Oppo और OnePlus को देखते हुए लिया गया है।

तो आज हम बात करने वाले हैं Realme 12+ 5G Specs से लेकर इसकी Price तक हर एक चीज़ के बारे में। तो अगर आप इस साल Realme का नया फोन लेना चाह रहे हैं, तो इस पोस्ट से आपकी बहुत ज्यादा मदद होने वाली है।

हर एक चीज़ आपको tables और texts के माध्यम से माध्यम से समझाने की कोशिश की है, ताकि दस जगह भटकने की ज़रूरत ना पड़े।

Realme 12+ 5G

Realme 12+ 5G Specifications

# Design & Display

फोन के डिजाइन की बात करें तो इसमें In-display fingerprint scanner के साथ rainwater smart touch का फीचर मिलता है जिसकी वजह से आप पानी में भी अपना फोन चला सकते हैं।

फोन के back panel में circular module का इस्तेमाल किया गया है जिसमें triple camera setup के साथ LED flash और मिडल में vertical strap मौजूद है, जो फोन को एक यूनिक डिजाइन देता है।

वहीं डिस्प्ले के मामले में 6.67 inches के साइज की curved vision AMOLED Screen के साथ FHD+ (2400 x 1080 pixels) का resolution मिलता है और 120Hz की इसकी refresh rate है।

Weight के मामले में फोन 190 grams का है, जो दो अलग-अलग तरह के कलर वेरिएंट में आपको आता है, एक Pioneer Green और दूसरा Navigator Beige.

TypeAMOLED
Size6.67 inches
Resolution2400 x 1080 pixels
Refresh Rate120Hz
Color Depth10-bit
Weight190 grams
ColorPioneer Green, Navigator Beige

# Performance & OS

फोन के अंदर Qualcomm Snapdragon 7s Gen 2 chipset का इस्तेमाल किया गया है, जो इसकी परफॉर्मेंस को फास्ट और बेहतर बनाता है। Operating System की बात करें तो फोन Android 14 OS पर काम करता है।

इसी के साथ इसमें 3D VC cooling system इन-बिल्ट है जो 15°C तक फोन के temperature को कम करने की क्षमता रखता है। इसकी मदद से फोन की परफॉर्मेंस 30% तक बढ़ जाती है।

ChipsetQualcomm Snapdragon 7s Gen 2
OSAndroid 14
System3D VC cooling

# Battery Life & Charging

Realme ने दावा किया है कि इसके यह नए स्मार्टफोन की बैटरी इतनी शानदार है कि वह 1% से 50% तक मात्र 19 मिनट के अंदर चार्ज हो जाएगी। जी हां, क्योंकि यह फोन 67W की Wired Charging को सपोर्ट करता है जो इस कैटेगरी में अभी तक की सबसे फास्ट चार्जिंग है।

स्मार्टफोन में 5000mAh बैटरी की क्षमता है जिससे आप 6 घंटे तक लगातार इसे इस्तेमाल कर सकते हैं। और smart charging फीचर के साथ एक ऑप्शन और मिलता है जिसकी मदद से आप 80% बैटरी चार्ज होते ही उसे ऑटोमेटिक तौर पर रोक सकते हैं।

Capacity5000 mAh
Longevity6 Hours screen-on-time
Fast ChargingYes (67W)
Charging Time1% to 50% in just 19 minutes
Smart ChargingYes

# Camera Capabilities

Realme 12+ 5G में कुल मिलाकर चार कैमरे आपको देखने को मिलते हैं जिसमें से 3 back cameras (Rear Cameras) हैं और 1 Front Camera (Selfie Camera) है।

बैक कैमरे में 50MP Sony LYT600 main camera है, 8MP ultra-wide-angle camera जो 112° तक field of view ले सकता है, और एक 2MP portrait camera जो 2x तक in-sensor zoom कर सकता है।

वहीं 16MP का एक सेल्फी कैमरा है जो 112° तक field of view ले सकता है।

इसके साथ पूरे कैमरा सेटअप में night mode, HDR, AI scene recognition, AI beauty, panorama, time-lapse, slow-motion, pro mode आदि जैसे कुछ एक्स्ट्रा फीचर भी मिलेंगे।

Back Camera
Main Camera50MP
Ultra-wide-angle Camera8MP
Portrait Camera2MP
Selfie Camera
One (1)16MP

# Storage (RAM & ROM)

आज फोटोस और वीडियो की दुनिया में एक फोन में अच्छी स्टोरेज का होना बहुत जरूरी हो गया है। इसलिए इसी बात का ध्यान में रखते हुए Realme के इस Budget Smartphone में 8GB LPDDR5 RAM है और 256GB UFS 3.1 इसकी Internal Storage है।

अब सवाल आता है कि क्या इसकी स्टोरेज को memory card डालकर और ज्यादा बढ़ाया जा सकता है? तो इसका जवाब है “नहीं”, क्योंकि फोन के अंदर microSD card slot नहीं है।

RAM8GB
Internal Storage256GB
Expandable StorageNo

Realme 12+ 5G Price in India

Realme 12+ 5G दो तरह के variant में आता है, पहला 8GB + 128GB और दूसरा 8GB + 256GB स्टोरेज के साथ।

इसमें 8GB + 128GB वाले फोन की कीमत ₹18,999 है और वही 8GB + 256GB वाले फोन की कीमत ₹22,999 है।

इसी के साथ यह दोनों वेरिएंट दो अलग-अलग color variant में आते हैं जिनके बारे में अभी हमने बात की थी।


Conclusion

Realme 12+ 5G Review & Specs

SpecsDescription
Display TypeAMOLED
Screen Size6.67 inches
ProcessorQualcomm Snapdragon 7s Gen 2 chipset
OSAndroid 14
Battery5000 mAh
USBType – C
Rear Camera50MP + 8MP + 2MP
Front Camera16MP
RAM12GB
ROM256GB

हमें उम्मीद है कि इस पोस्ट के माध्यम से Realme 12+ 5G को लेकर आपके मन में सभी सवालों के जवाब जरूर मिल गए होंगे। अगर इससे संबंधित कोई भी बात या सवाल आपके मन में रह गए हो, तो नीचे कमेंट करके हमारे साथ जरूर शेयर करें।

हमारे साथ जुड़े ने और रोज कुछ नया जानने के लिए आप नीचे दिए गए किसी भी सोशल मीडिया ग्रुप को join कर सकते हैं। आपने इस पोस्ट को अंत तक पढ़ा इसके लिए आपका तहे दिल से धन्यवाद।


ALSO READ: Samsung Galaxy F15 5G Price in India: Specs & Review

ALSO READ: OnePlus 12 Price, Launch Date & Specifications in India

ALSO READ: Apple Vision Pro All Specs & Price in India

Video: Tech Sajid
WhatsApp Group Join Now

Leave a comment