Poonam Pandey is Alive : जैसे ही ज़िंदा आई सामने, मच गया बवाल !

हाल ही में जब Poonam Pandey की मौत की खबर सामने आई थी, तब से कई लोगों के मन में इस बात को लेकर कहीं न कहीं शक भी था, कि क्या सच में पूनम पांडे कि Cervical Cancer की वजह से मौत हुई है या नहीं. जिस पर इंटरनेट पर अपनी अपवादजनक बातों की वजह से मशहूर KRK (Kamaal Rashid Khan) ने भी अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में लिखा था कि पूनम पांडे ज़िंदा है और ये सिर्फ एक Publicity Stunt है. और उनकी यह बात बिल्कुल सच निकली क्योंकि पूनम पांडे सच में जिंदा है.

Poonam Pandey is Alive

मौत की खबर के दो दिन बाद पूनम के इंस्टाग्राम पर दो बहुत ज़रूरी पोस्ट अपलोड हुईं जो खुद पूनम पांडे के द्वारा डाली गयी हैं. आइये एक-एक करके दोनों पोस्ट पर नज़र डालते हैं.

Post 1

पहली पोस्ट में पूनम कहती हैं कि “मैं ज़िंदा हूँ ! Cervical Cancer की वजह से मेरी मौत नहीं हुई है. दुर्भाग्य से मैं उन हज़ारों औरतों के बारे में नहीं बात सकती जो Cervical Cancer का शिकार होकर मारी गयी हैं. इसलिए नहीं कि उन्होंने बचने के लिए कुछ किया नहीं, बल्कि इसलिए क्योंकि उन्हें इस बात का ज़रा सा भी आइडिया नहीं था कि इस बीमारी में क्या करना चाहिए.

मैं आपको बताना चाहती हूँ कि बाकी कैंसर की तरह Cervical Cancer को सही किया जा सकता है. इसके लिए कुछ Early Detection Tests और HPV vaccine की ज़रूरत होती है. हमारे पास यह साधन है जिसकी मदद से हम बाकी लोगों को सुनिश्चित कर सकते हैं, ताकि इस बीमारी की वजह से किसी की भी जान न जाए. आइये एक-दूसरे के साथ मिलकर इस जागरूकता को लोगों तक फैलाएं ताकि हर एक महिला जो भी कदम उठाये, उसके बारे में उसे जानकारी हो.”

Post 2

दूसरी पोस्ट में Poonam Pandey सभी लोगों से माफी मांगते हुए कहती हैं कि “मुझे पता है, मेरी मौत की खबर सुनकर आप सभी को बहुत शौक लगा है और मैंने यह बहुत ज्यादा कर दिया, लेकिन इसके पीछे मेरा इंटेंशन सिर्फ इतना था कि सभी लोग इस बीमारी को लेकर जागरूक हों. क्योंकि यह एक ऐसी बीमारी है जो एक औरत को अंदर ही अंदर चुप-चाप से मार डालती है और हमारे देश में इसके बारे में ज़्यादा बात भी नहीं होती.”

कैसे जगा था लोगों के मन में शक

मौत की खबर के बाद लोगों के मन में शक होना तो लाज़मी था, क्योंकि Poonam Pandey की मौत की खबर तो सब लोगों तक पहुँच गई थी लेकिन उनकी डैड बॉडी का कोई अता-पता नहीं था. वहीं दूसरी तरफ जब पूनम की बहन ने इस बात की खबर दी, तो उसके बाद वो और उनके पूरे परिवार का भी कुछ पता नहीं चल रहा था. ऐसे हालात में किसी को भी शक होना तय था.

लोगों से मिल रही है नफरत

जबसे पूनम पांडे सामने आई हैं तब से कुछ लोग तो उनकी इस बात के पक्ष में हैं लेकिन दूसरी तरफ कुछ लोगों की तरफ से उन्हें बहुत ज्यादा नफरत का सामना करना पड़ रहा है. जहां एक व्यक्ति ने उनकी पोस्ट के नीचे कमेंट किया कि बीमारी के नाम पर Publicity Stunt करना बिल्कुल सही नहीं है.

वहीं एक व्यक्ति ने कमेंट किया कि इस तरह झूठी अफवाह फैलाने के जुर्म में इसे गिरफ्तार कर लेना चाहिए. अब ट्रोल करने तक तो ठीक है लेकिन कुछ लोग उन्हें इस चीज़ को लेकर गंदी-गंदी गालियाँ भी दे रहे हैं.

किसने किया पूनम पांडे के खिलाफ मानहानि का केस

हाल की में आई रिपोर्ट्स के अनुसार मालूम पड़ा है कि Poonam Pandey और उनके Ex-Husband Sam Bombay के खिलाफ 100 करोड़ रुपए का मानहानि का केस दर्ज किया गया है. लेकिन सवाल ये आता है कि आखिर क्यों किया और किसने किया है ये केस ?

बता दें कि Poonam Pandey और Sam Bombay के खिलाफ ये मानहानि का केस भी उनके द्वारा फैलाई गई झूठी मौत की अफवाह की वजह से ही किया गया है, और करने वाले का नाम है “फैजान अंसारी”. यह पेशे से एक ऐक्टर और इन्फ्लुएंसर  हैं.

साथ ही आपको ये भी बात दें कि जबसे Poonam Pandey चर्चा में आई हैं, तब से एक खबर उनसे संबंधित यह भी सामने आई है जो हर कोई जानता था, कि पूनम पांडे ने 2020 में शादी की थी और शादी के थोड़े समय बाद ही उन्होंने अपने पति पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाके उन्हें हवालात के पीछे भेज दिया था. जहां उनके पति सैम बॉम्बे का कहना है कि अब तक पूनम और उनका तलाक नहीं हुआ है, वहीं पूनम इस शादी को लीगल ही नहीं मानती.

ALSO READ: इंटरव्यू के दौरान क्यों रो गए Cristiano Ronaldo ?

ALSO READ: जाने, कितना टाइम चलीं शोएब मलिक की पहली 2 शादियाँ ?

ALSO READ: Bigg Boss Exposed : Dark Reality of Bigg Boss

ALSO READ: जानिए,134 साल से चल रहा अयोध्या में मंदिर-मस्जिद विवाद का पूरा सफर !

हम आशा करते हैं कि इस लेख के माध्यम से बताई गई जानकारी आपको अच्छी लगी होगी. अगर आपको लेख पसंद आया है तो इसे शेयर करें और नीचे कमेन्ट में अपना फीडबैक ज़रूर दें. हमारे साथ जुड़ने और रोजाना कुछ नया के लिए दिए गए सोशल मीडिया ग्रुप को जॉइन करें.

WhatsApp Group Join Now

Leave a comment