OnePlus 12R Genshin Impact Edition vs OnePlus 12 5G Camera Comparison

OnePlus 12R Genshin Impact Edition vs OnePlus 12 5G Camera Comparison, Camera Specs, Camera Features, Camera Quality, Compare, Price


आज की डेट में वनप्लस अपने OnePlus 12 Series के अंदर एक से एक शानदार और तगड़े फोन निकलती जा रही है. और हर फोन के कैमरे की बात करें तो एक से एक लाजवाब कैमरे देखने को मिल रहे हैं. तो आज के इस पोस्ट के अंदर हम इसी सीरीज के दो नए फोन OnePlus 12R Genshin Impact Edition vs OnePlus 12 5G Camera Comparison करने वाले हैं.

बता दें कि OnePlus 12R Genshin Impact Edition की कीमत इस वक्त मार्केट में ₹49,999 है. वहीं OnePlus 12 5G की कीमत ₹64,999 है. इस पोस्ट के अंत तक आपके मन का यह सवाल बिल्कुल क्लियर हो जाएगा की आपको कैमरा क्वालिटी के मामले में इन दोनों फोन में से कौनसा फोन लेना चाहिए.

OnePlus 12R Genshin Impact Edition vs OnePlus 12 5G Camera Comparison
OnePlus 12R Genshin Impact Edition vs OnePlus 12 5G Camera Comparison

OnePlus 12R Genshin Impact Edition vs OnePlus 12 5G Camera Comparison

इस कंपैरिजन के अंदर हम दोनों फोन्स के स्पेसिफिकेशंस और साथ ही इनके फीचर्स के बेस पर समझेंगे की दोनों में से कौनसे फोन का कैमरा आपके लिए बेस्ट है.

# OnePlus 12R Genshin Impact Edition Camera Specifications

अगर बात करें OnePlus 12R Genshin Impact Edition Camera Specs के बारे में, तो इसके पीछे की तरफ आपको तीन कमरे देखने को मिलेंगे जिसमें एक मेन कैमरा होगा, एक अल्ट्रा वाइड कैमरा होगा, और एक मैक्रो कैमरा होगा.

इनमें मेन कैमरा 50MP का है, अल्ट्रा व्हाइट कैमरा 8MP का है, और मैक्रो कैमरा 2MP का है. इसी के साथ आगे की तरफ एक फ्रंट कैमरा होगा जिसकी पावर 16MP की है.

FeaturesSpecifications
Rear Camera (Main)50MP (f/1.8) Sony IMX890 (rumored)
Rear Camera (Ultra-wide)8MP (f/2.2)
Rear Camera (Macro)2MP (f/2.4)
Front Camera16MP (f/2.4)

# OnePlus 12R Genshin Impact Edition Camera Features

स्पेसिफिकेशंस के बाद अब बारी आती है इसके कैमरा फीचर्स की. इस फोन की मदद से आप HDR (High Dynamic Range) के फोटोस कैप्चर कर सकते हैं. साथ ही कम लाइट में फोटोग्राफी को अच्छा बनाने के लिए Night Mode फीचर मिलता है. इसी के साथ इसमें 4K या उससे ज्यादा रेजोल्यूशन तक की वीडियो रिकॉर्ड हो सकती है. बैकग्राउंड को ब्लर करके फोटो खींचने के लिए Portrait Mode मिलता है और लास्ट में Pro Mode, जिसकी मदद से आप अपने कैमरा की हर एक सेटिंग को manually control कर सकते हैं.

FeaturesSpecifications
HDR (High Dynamic Range)Yes
4K video recording (or higher)Yes
Night modeYes
Pro modeYes
Portrait modeYes

# OnePlus 12 5G Camera Specifications

अब बात कर लेते हैं अगले फोन OnePlus 12 5G Camera Specs की. इस फोन में भी पीछे की तरफ तीन कमरे ही मिलेंगे, लेकिन क्वालिटी के मामले में दोनों फोनों में जमीन-आसमान का अंतर है.

इसका मेन कैमरा 50MP का है जिसमें Sony IMX808 की लेंस का इस्तेमाल किया गया है.

इसी के साथ 64MP की टेलीफोटो लेंस का इस्तेमाल किया गया है जो दूर के फोटोस लेने के लिए 3x optical zoom करने की क्षमता रखती है.

और तीसरा कैमरा है 48MP का अल्ट्रा व्हाइट कैमरा जो 114 डिग्री तक के एरिया को एक साथ फ्रेम में लेता है, जिसकी मदद से आप ग्रुप शॉट्स ले सकते हैं. और जो फ्रंट कैमरे की क्वालिटी है, वो है 32MP.

FeaturesSpecifications
Rear Camera (Main)50MP Sony IMX808 (f/1.8)
Rear Camera (Telephoto)64MP (3x optical zoom)
Rear Camera (Ultra-wide)48MP (114-degree)
Front Camera32MP

# OnePlus 12 5G Camera Features

फीचर्स के मामले में OnePlus 12 5G में Hasselblad shooting modes मिल जाते हैं, जो की OnePlus 12R Genshin Impact Edition में नहीं मिलते. और यही एक वो चीज है जो कैमरा फीचर्स के मामले में दोनों को एक-दूसरे से अलग बनाती है.

इस कैमरा सिस्टम को डालने के पीछे OnePlus की यही सोच थी कि पिछले सभी फोन्स के मुकाबले में इस फोन के अंदर color science और image processing को और ज्यादा बेहतर बनाया जाए.

बाकी के जितने भी कैमरा फीचर्स इस फोन में है, वह सभी OnePlus 12R Genshin Impact Edition वाले फीचर्स हैं, जैसे की Night mode, Portrait mode, Pro mode, 4K video recording (या उससे ज्यादा), HDR (High Dynamic Range) की फोटोग्राफी कर सकते हैं आदि शामिल हैं.

होम पेज पर जाएंयहां क्लिक करें

Conclusion

OnePlus 12R Genshin Impact Edition vs OnePlus 12 5G Camera Comparison

SpecsOnePlus 12R Genshin Impact EditionOnePlus 12 5G
Number of Rear Cameras33
Rear Camera Specs50MP + 8MP + 2MP50MP + 64MP + 48MP
Number of Front Cameras11
Front Camera Specs16MP32MP
4K Video RecordingYesYes
Additional FeaturesHDR (High Dynamic Range)Hasselblad-branded camera system
4K video recording (or higher)HDR (High Dynamic Range)
Night mode4K video recording (or higher)
Pro modeNight mode
Portrait modePro mode
Portrait mode

मैं उम्मीद करता हूं दोस्तों की मेरी इस पोस्ट के माध्यम से आप OnePlus 12R Genshin Impact Edition vs OnePlus 12 5G Camera Comparison को बेहतर तरह से समझ पाए होंगे. भले ही OnePlus 12 की प्राइस जरूर ज्यादा है लेकिन कैमरा क्वालिटी के हिसाब से OnePlus 12 5G बहुत ही तगड़े कैमरे के साथ आता है.

अगर इससे संबंधित कोई भी सवाल या बात आपके मन में रह गई हो, तो नीचे कमेंट करके हमारे साथ जरूर शेयर करें. और हमारे साथ जुड़ने और रोज कुछ नया जानने के लिए आप नीचे दिए गए किसी भी सोशल मीडिया ग्रुप में जुड़ सकते हैं. आपने इस पोस्ट बनते तक पढ़ा इसके लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद.

ALSO READ: Soundcore Sleep A20 Review: Price, Specs, Features & Launch

ALSO READ: Samsung Galaxy M14 4G Price in India: Specs & Review 2024

ALSO READ: Realme 12+ 5G Price in India: Specs & Review

WhatsApp Group Join Now

Leave a comment