OnePlus 12 Price, Launch Date & Specifications in India

OnePlus, जो कम दाम में अच्छे और बहतरीन फोन बनाने के लिए जाना जाता है, उसने हाल ही में अपना एक और नया फोन लॉन्च कर दिया है जिसका नाम है OnePlus 12.

आज हम इसके बारे में हर एक चीज जानेंगे कि क्या हैं इस फोन की Specifications, कितनी है price, कब होगा Launch, और क्या आपके लिए इस फोन को लेना सही है या गलत?

OnePlus 12

OnePlus 12 Specifications

CategorySpecification
General 
BrandOnePlus
Model12
Weight220 grams
ProcessorOcta Core
ChipsetSnapdragon 8 Gen 3
Number of SIMs2
USBType C
Display 
Screen size6.82 inches
TouchscreenYes
Resolution1440×3168 pixels
ProtectionCorning Gorilla Glass, Glass Victus 2
Refresh Rate120 Hz
Pixels Density (PPI)510
Battery 
Battery capacity5400 mAh
Wireless chargingYes
Reverse chargingYes (10 W)
Fast chargingSuper VOOC
Camera 
Number of Cameras3 Rear + 1 Front
Rear camera50 MP + 64 MP + 48 MP
Front camera32 MP
Pop-Up CameraNo
Storage 
RAM16GB
Internal storage256GB
Expandable storageNo
Connectivity 
Wi-FiYes
BluetoothYes, v 5.40
3GYes
4GYes
4G/LTEYes
5GYes
GPSYes
Sensors 
Face unlockYes
Fingerprint Sensor (In-Display)Yes
Ambient light sensorYes
Proximity sensorYes

OnePlus 12 Display

आइये सबसे पहले बात करते हैं इस फोन की डिस्प्ले के बारे में. इसमें आपको 6.28 इंच के स्क्रीन साइज के साथ 1440×3168 pixels का रिज़ॉल्यूशन मिलेगा, जो कि Ultra HD quality होता है. अगर आप फोटो या वीडियो देखने का शौक रखते हैं, तो इस रिज़ॉल्यूशन के साथ आपको इस मोबाइल में किसी भी प्रकार की फोटो या वीडियो देखने में बिल्कुल भी दिक्कत नहीं आने वाली.

क्योंकि इसकी PPI यानी कि Pixels Per Inch (Pixel Density) 510 है, जो कि किसी फोटो या वीडियो के पिक्सलस को फटने नहीं देती. इसी के साथ-साथ फोन की स्क्रीन को टूटने से बचाने के लिए Gorilla Glass का भी इस्तेमाल किया गया है.


OnePlus 12 Battery

OnePlus 12 phone

जब भी हम फोन खरीदते हैं तो उसमें एक अच्छी बैटरी का होना बहुत ज़रूरी होता है, क्योंकि बैटरी ही एक मोबाइल की जान होती है. एक फोन में उसकी बैटरी का लंबे समय तक चलना ज़रूरी होता है.

इसलिए Oneplus 12 में आपको सिर्फ 5400 mAh की पॉवरफुल बैटरी ही नहीं मिल रही, बल्कि इसमें आपके लिए वायरलेस चार्जिंग और 10W की रिवर्स चार्जिंग की सुविधा भी उपलब्ध है. और इसी के साथ-साथ फोन में Super VOOC की फास्ट चार्जिंग भी मिलेगी, जिससे आप अपने फोन को काफी जल्दी और कम समय में चार्ज कर पाएंगे.


OnePlus 12 Camera

OnePlus 12

अगर आप भी बाकी लोगों की तरह फोटो खीचने या खिचवाने के शौकीन हैं तो OnePlus आपको अपने इस नए स्मार्टफोन में बहुत ही शानदार कैमरा दे रहा है. इसमे आपको total 4 कैमरे मिलते हैं, जिसमें से 3 कैमरा पीछे और 1 कैमरा फ्रंट में मौजूद है.

बात करें Rear (Back) कैमरे यानी कि पीछे वाले कैमरे की, तो आपको इसमें तीनों कैमरे 50 MP + 64 MP + 48 MP के एक साथ मिलेंगे. वहीं अगर front यानी कि सेलफी कैमरा के बारे में बात करें, तो वो एक अकेला कैमरा ही 32 MP का मिलता है.


OnePlus 12 Storage

स्टोरेज के मामले में ये फोन 16GB RAM के साथ 256GB की internal storage रखता है जो कई लोगों को सुनने में सही लग रही है. एक मोबाईल की स्टोरेज अच्छी होना इसलिए जरूरी है ताकि वो फोन जल्दी hang ना करने लगे और हम अपनी सारी पसंदीदा फाइल्स को उसमे सेव कर सकें. हाँ लेकिन इसकी स्टोरेज expandable storage नहीं हैं.


OnePlus 12 Connectivity

आज जहाँ हमें अपने खुद के नेट से ज्यादा दूसरों का नेट चलाने में मज़ा आता है, वहीं इस शानदार स्मार्टफोन में ब्लूटूथ, Wifi और GPS कनेक्शन के साथ-साथ आपको किसी भी तरह के नेटवर्क में फोन चलाने में दिक्कत नहीं आने वाली. यानी कि इसमें आप 3G, 4G, 5G और 4G/LTE हर टाइप के नेटवर्क में अच्छे से अपना नेट का इस्तेमाल कर पाएंगे.


OnePlus 12 Security & Sensors

हमारे फोन की सुरक्षा भी हमारे लिए उतनी ही ज़रूरी है जितना वो फोन ज़रूरी है. Security के मामले में जहाँ हर कंपनी अपने फोन को बेहतर security provide करने की कोशिश कर रही है, तो वहाँ OnePlus कैसे उन सब से पीछे रहता.

इसलिए इस स्मार्टफोन में आपको फेस लॉक के साथ अपने फोन को अनलॉक करने के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलता है, जो कि In-Display होगा. इसी के साथ एम्बिएन्ट लाइट सेंसर के संग प्रॉक्सीमिटी सेंसर भी आपको मिल जाता है.


OnePlus 12 Price

बात करें अगर इसकी कीमत की तो 12 GB RAM + 256 GB storage वाले फोन की कीमत भारत में ₹64,999 है. जिसे अगर आप फोन को EMI पर उठाना चाहें तो Starting ₹5250/mo with 12-months No Cost EMI or ₹1760/mo with Easy Upgrades 24-months No Cost EMI के प्लान के साथ खरीद सकते हैं.

वहीं 16 GB RAM + 512 GB Storage वाले फोन की कीमत ₹69,999 है. जिसे Starting ₹5250/mo with 12-months No Cost EMI or ₹1760/mo with Easy Upgrades 24-months No Cost EMI के प्लान में खरीदी सकते हैं

बाकी दूसरे अलग-अलग प्लेटफार्म पर देखेंगे तो हर प्लेटफार्म पर इसकी प्राइस में थोड़ा-थोड़ा अंतर आपको देखने को मिलेगा.


OnePlus 12 Launch Date

जबसे OnePlus की खबर न्यूज में आई है तब से जो भी लोग इस ब्रांड का फोन यूज़ करते हैं या इस ब्रांड को पसंद करते हैं, उन सभी चाहने वालों के मन में सिर्फ एक ही सवाल है कि आखिर ये मोबाईल लॉन्च कब होने वाला है. क्योंकि भारत के अलावा कुछ और देशों में ये फोन पहले ही लॉन्च हो चुका है.

इसलिए अब उन सभी लोगों के लिए इस चीज को लेकर एक खुश खबर है, और खुश खबर ये है कि कंपनी ने साफ तरह से ये बात दिया है कि, OnePlus 12 को भारत में 23 जनवरी, 2024 को लॉन्च कर दिया गया है.


FAQs

Q. क्या OnePlus-12 आपको खरीदना चाहिए ?

Ans. हाँ, अगर ऊपर बताये गए सारे फीचर्स आपको सही लग रहे हैं तो.

Q. OnePlus 12 इंडिया में कब आएगा ? 

Ans. 23 जनवरी, 2024 को.

Q. OnePlus 12 की battery कीतने mAh की है ?

Ans. 5400 mAh


निष्कर्ष

हम आशा करते हैं कि बताई गई जानकारी आपको पसंद आई होगी. नीचे कमेंट करके अपना फीडबैक हमारे साथ जरूर शेयर करें.

हमारे साथ जुड़ने और रोज कुछ नया जानने के लिए आप नीचे दिए गए किसी भी सोशल मीडिया ग्रुप को join कर सकते हैं.

ALSO READ: Apple Vision Pro Price, Specifications & Launch Date in India: बस इतनी कीमत पर उठा सकते हैं आप भी

ALSO READ: Apple iPhone 16 Pro Max Price in India: Design, Features, Launch Date

ALSO READ: 5 ऐसे mobile application, जो आपका बैंक अकाउंट खाली कर सकते हैं

ALSO READ: Samsung Galaxy S24, Galaxy S24+ & Galaxy S24 Ultra Comparison

WhatsApp Group Join Now

Leave a comment