6 Steps में करें WhatsApp Voice Message Transcripts Feature को Enable

WhatsApp voice message transcripts feature, WhatsApp new/latest Feature, WhatsApp latest update, voice to text transcription feature, audio to text


WhatsApp आज की तारीख में लोगों के बीच communication करने का एक सबसे बड़ा जरिया बना हुआ है. इसलिए दिन-प्रतिदिन ये अपनी एप के अंदर नए-नए फीचर्स और अपडेट्स से लाता रहता है. और हाल ही में एक और नया फीचर इसमें जुड़ने वाला है, जिसे आप WhatsApp Voice Message Transcripts Feature के नाम से जानेंगे.

आज के इस आर्टिकल में हम इसी फीचर के बारे में निम्न चीजों को समझेंगे.

  • क्या है WhatsApp Voice Message Transcripts Feature?
  • क्या-क्या फायदे हैं इसके? 
  • किस तरह काम करता है यह फीचर? 
  • आपके लिए इसे इस्तेमाल करना सुरक्षित है या नहीं?
  • अब तक किन डिवाइसेज में हो चुकी है इसकी टेस्टिंग? 
  • और आखिर में जानेंगे कि कैसे आप इस फीचर को अपने व्हाट्सएप के अंदर enable कर सकते हैं?
WhatsApp Voice Message Transcripts Feature

क्या है WhatsApp Voice Message Transcripts Feature?

जैसा कि आप जानते होंगे कि अभी तक हमें WhatsApp के अंदर एक बहुत अच्छा ऑप्शन मिलता है सामने वाले को voice message करने का, जिसकी वजह से हम उस व्यक्ति की आवाज से डायरेक्ट कनेक्ट कर पाते हैं और वो उस बात को किस फील के साथ कह रहा है, यह अच्छे से समझ पाते हैं.

लेकिन अब आप अपने voice message को transcript भी कर सकेंगे, यानी कि आपका जो भी वॉइस मैसेज होगा, वो automatically Text Format के अंदर convert होता चला जाएगा. तो अब सवाल ये आता है कि क्या वॉइस मैसेज का फीचर व्हाट्सएप पर से हट जाएगा? जी नहीं दोस्तों, वॉइस मैसेज का फीचर भी व्हाट्सएप पर मौजूद रहेगा, लेकिन अब आप अपनी सुविधा के अनुसार इसे enable-disable कर सकते हैं.


क्या-क्या हैं इसके फायदे (Benefits of WhatsApp New Feature) 

व्हाट्सएप का मानना है कि इस फीचर के आने के बाद यह मार्केट के अंदर user experience और ज्यादा बेहतर वाला है. क्योंकि व्हाट्सएप के इस नए voice-to-text feature की मदद से कुछ लोगों को बहुत ज्यादा सहायता मिलने वाली है. वो कैसे? आइये समझते हैं.

सबसे पहले तो अगर आप ऐसे वातावरण में है जिधर audio message को आपके कान सही तरह से नहीं सुन सकेंगे, उधर ये फीचर उस वॉइस मैसेज को टेक्स्ट फॉर्मेट में पढ़ने में मदद करता है.

और उन लोगों के लिए भी बहुत ही ज्यादा मदद होने वाली है जो इतना अच्छे से सुन नहीं पाते. अब वो लोग भी वॉइस मैसेज को टेक्स्ट फॉर्मेट में आसानी से पढ़ पाएंगे.

इसी के साथ ये फीचर मेरे और आपके जैसे multitaskers लोगों के लिए भी फायदेमंद होने वाला है, जिन्हें खाना खाते समय भी WhatsApp पर बातें करनी होती हैं.


ALSO READ: क्या व्हाट्सएप कॉल सेफ है? (आखिर कितना सेफ है)


कैसे काम करता है WhatsApp New Feature (How It Works)

WhatsApp New Feature
Voice To Text Feature

चलिए अब यह समझते हैं कि इस फीचर के अंदर कौनसी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है. इसके अंदर advanced speech recognition algorithms का इस्तेमाल होता है जिसकी मदद से यह हमारे वॉइस मैसेज को समझ पाता है. और फिर उस वॉइस मैसेज को अलग-अलग पैटर्न में तोड़ करके एक-एक alphabets और text का निर्माण करता है, इसके बाद आपका पूरा एक Text message बन जाता है.


कितना सुरक्षित है आपके लिए (User Privacy and Security)

क्या WhatsApp Voice Message Transcripts Feature हम यूजर्स के लिए सेफ है? एक बात तो हम अच्छे से जानते हैं कि व्हाट्सएप, Privacy और Security के मामले में अपने सबसे फेमस End-to-End Encryption के लिए जाना जाता है. तो समझने वाली बात यह है कि इस फीचर के अंदर ये कैसे काम करता है?

देखो जब भी आप व्हाट्सएप के अंदर कोई voice message को recoy करते हो, तो वह voice-to-text transcription सीधा यूजर की डिवाइस में होता है. यानी की उस ऑडियो को व्हाट्सएप नहीं सुन सकता और ना ही उसे स्टोर कर सकता है. यह conversation सिर्फ आप दोनों लोगों के बीच में ही होगी.


Android या iOS, किन डिवाइसों के अंदर चल पाएगा WhatsApp Voice Message Transcripts Feature?

जानकारी के लिए आपको बता दें कि iOS devices के अंदर इसकी टेस्टिंग successful हो चुकी है और अभी एंड्रॉयड के अंदर जारी है. साथ ही ये बात निकलकर सामने आई है कि इस नये WhatsApp Voice Message Transcripts Feature को अगर आप अपनी डिवाइस में चालू करना चाहते हैं, तो इसके लिए कम से कम 150MB की स्टोरेज आपकी डिवाइस में अलग से खाली होनी ही चाहिए.

तो कुल मिलाकर बात करें तो यह नया फीचर Android और iOS दोनों तरह की डिवाइसेस के व्हाट्सएप में चलेगा.


कैसे करें चालू (How To Enable WhatsApp Voice Message Transcripts Feature)

जैसे ही व्हाट्सएप के द्वारा सभी डिवाइसेज के अंदर इसे डाल दिया जाएगा, तो आप नीचे बताए गए 7 स्टेप्स के माध्यम से enable कर सकते हैं.

# Step 1

सुनिश्चित करें कि आपके पास WhatsApp का बिल्कुल latest version हो. इसके लिए आप Google Play Store या Apple App Store में जाकर अपने व्हाट्सएप को update कर लें.

# Step 2

अगर आप Android user है, तो सीधे हाथ पर ऊपर की तरफ three dots पर क्लिक करके settings वाले ऑप्शन में जाएं. और अगर आप iOS user हैं, तो नीचे की तरफ सीधे हाथ पर gear icon पर क्लिक करके जाएँ.

# Step 3

सेटिंग्स में जाने के बाद ‘Chats’ वाले ऑप्शन में जाएं और फिर ‘Voice Message Transcripts’ के अंदर जाकर enable वाले बटन को चालू कर दें.

# Step 4

अब आपका यह फीचर चालू हो चुका है, और अब इसे इस्तेमाल करने के लिए उस voice message को play करें और फिर आपको ‘Transcribe’ वाला बटन दिखेगा उस पर टैप करें.

अब आपका वो मैसेज ट्रांसक्राइब होना शुरू हो जाएगा.

# Step 5

जैसे ही ट्रांसक्रिप्शन पूरा हो जाएगा तो वह ऑडियो आपको chat window के अंदर टेक्स्ट फॉर्मेट में दिखाई देने लगेगी.

# Step 6

अगर वॉइस मैसेज किसी दूसरी भाषा में है और उसे आप अपनी भाषा में बदलना चाहते हैं, तो इसके लिए आप इसकी settings में अपनी भाषा को चुन सकते हैं.

# Step 7

जितने भी iOS यूजर्स हैं, अगर उनकी डिवाइस में यह फीचर काम नहीं कर रहा है, तो सुनिश्चित करें कि आपकी डिवाइस iOS 16 के साथ compatible हो.

इसी के साथ आपकी डिवाइस में ‘Hey Siri’ इनेबल होना चाहिए.

ये स्टेप उन्हीं लोगों के लिए है जो iOS users हैं.

होम पेजयहां क्लिक करें

निष्कर्ष

इस आर्टिकल के अंदर आपने WhatsApp Voice Message Transcripts Feature के बारे में जाना. अगर इससे संबंधित कोई भी सवाल या बात आपके मन में हो, तो नीचे कमेंट करके हमसे जरूर पूछें.

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ इसे जरूर शेयर करें, और हमारे साथ जुड़ने और रोज कुछ नया जानने के लिए आप नीचे दिए गए किसी भी सोशल मीडिया ग्रुप में जुड़ सकते हैं.

ALSO READ: How To Stop Paytm Postpaid Account Permanently (In Hindi)

ALSO READ: Apple Vision Pro Price, Specifications & Launch Date in India

ALSO READ: पहले थे Railway TC, फिर निकाला UPSC, बैग में डाली ऐसी Technology, Sharks रह गए दंग!

WhatsApp Group Join Now

Leave a comment