Motorola Edge 50 Pro vs Samsung Galaxy M55 5G Comparison

Motorola Edge 50 Pro vs Samsung Galaxy M55 (price in India, launch, specs, features, battery, camera, storage, 5G connectivity, AI, comparison)


इनका कंपैरिजन करने से पहले आपको बता दें कि मोटरोला एक अमेरिकन कंपनी है और सैमसंग एक साउथ कोरियन कंपनी है. और आज टेक्नोलॉजी की फील्ड में इन दोनों ही ब्रांड का नाम काफी ज्यादा चर्चित हैं.

Motorola Edge 50 Pro vs Samsung Galaxy M55 5G Comparison

Motorola Edge 50 Pro vs Samsung Galaxy M55 5G Launch Date in India


Motorola Edge 50 Pro vs Samsung Galaxy M55 5G Specifications

अगर इनके स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो Motorola Edge 50 Pro असल में Android 14 OS पर चलता है जो की क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 7 जनरेशन 3 के साथ दिया जाएगा. फोन के अंदर आपको कुछ बेहतरीन AI features भी मिलेंगे.

Samsung Galaxy M55 5G के अंदर आपको स्नैपड्रैगन 7 जेनरेशन 1 का चिपसेट मिलता है, और यह भी Android 14 OS पर चलता है. बता दें कि दोनों ही फोनों के अंदर 5G Connectivity की सुविधा आपको मिलती है.

# Motorola Edge 50 Pro vs Samsung Galaxy M55 5G Design & Display

Motorola Edge 50 Pro: ये स्मार्टफोन 1.5K curved POLED display के साथ आता है जिसका स्क्रीन साइज 6.67-inch है, और HDR10+ का हाई रेजोल्यूशन मिलता है. जहां इसकी रिफ्रेश रेट 144Hz है, वहीं दूसरी तरफ 2,000 nits की पीक ब्राइटनेस आती है. यह फिलहाल तीन तरह के कलर वेरिएंट में आएगा एक ब्लैक, दूसरा पर्पल, और तीसरा क्रीम एंड ग्रे मिक्सचर के साथ.

Samsung Galaxy M55: ये स्मार्टफोन Super AMOLED+ की डिस्प्ले के साथ FHD+ रेजोल्यूशन में आता है जिसका स्क्रीन साइज 6.7-inch है. इसकी रिफ्रेश रेट कुल 120Hz की है, और वजन के मामले में करीब 180 ग्राम का इसका वजन है. यह फोन शुरुआती दौर में ब्लैक और ब्लू शेड्स के साथ आएगा.


# Motorola Edge 50 Pro vs Samsung Galaxy M55 5G Camera Quality

Motorola Edge 50 Pro: इसके बैक साइड में ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा जिसमें Primary Camera की क्वालिटी 50MP है, जिसका f/1.4 एपर्चर है. Wide Angle कैमरे के लिए 13mm की lens लगी हुई है, और तीसरे टेलिफोटो कैमरा के लिए 73mm की लेंस लगी हुई है, जो 6x तक जूम करने की क्षमता रखती है. इसी के साथ फ्रंट में एक ऑटो फोकस सेल्फी कैमरा है जिसकी पावर 50MP है.

Samsung Galaxy M55: इसके रियर साइड में भी तीन कैमरा मिलते हैं जिसमें से एक 108MP का OIS Wide-angle main camera हो सकता है, दूसरा कैमरा 8MP का Ultra-Wide camera और तीसरा 2MP का Macro Camera है. फ्रंट की बात करें तो यहां भी 50MP का एक सेल्फी कैमरा मिलता है.


# Motorola Edge 50 Pro vs Samsung Galaxy M55 5G Battery & Charger

Motorola Edge 50 Pro: इस स्मार्टफोन के अंदर 4500mAh की एक बड़ी बैटरी मिलती है, साथ ही इसे चार्ज करने के लिए फास्ट चार्जिंग के केस में इसकी 125W की वायर चार्जिंग की कैपेसिटी है और 50W की वायरलेस चार्जिंग की क्षमता यह फोन रखता है.


# Motorola Edge 50 Pro vs Samsung Galaxy M55 5G RAM & Storage

Motorola Edge 50 Pro: मोटरोला का यह फोन स्टोरेज के विषय में रैम और इंटरनल स्टोरेज में दो अलग-अलग वेरिएंट में आता है, जिसमें से एक ऑप्शन आता है 8GB रैम और एक 12GB रैम के साथ और इंटरनल स्टोरेज का ऑप्शन आता है 128GB और 256GB की स्टोरेज के साथ.

Samsung Galaxy M55: इस स्मार्टफोन की स्टोरेज भी कहीं ना कहीं थोड़ी-थोड़ी मोटरोला से मिलती-जुलती है, क्योंकि इसमें आपको 12GB तक की रैम मिलेगी और इंटरनल स्टोरेज के मामले में दो रूप में आएगा, एक 128GB और दूसरा 256GB. वहीं अगर आप इसकी स्टोरेज बढ़ाना चाहे तो उसके लिए microSD card slot भी दिया हुआ है जिसकी मदद से आप इसकी स्टोरेज को 1TB तक बढ़ा सकते हैं.


Motorola Edge 50 Pro vs Samsung Galaxy M55 5G Price in India

वैसे तो इन दोनों ही फोनों की प्रिंस के बारे में कंपनियों ने आधिकारिक रूप से कोई चर्चा नहीं की है लेकिन लीक्स के माध्यम से मालूम पड़ा है कि भारत के अंदर Motorola Edge 50 Pro की कीमत करीब ₹35000 के आसपास वाले फिगर में होने वाली है. वहीं दूसरी ओर Samsung Galaxy M55 5G की प्राइस भारत में करीब ₹32,990 के आसपास ही होगी. और दोनों स्टोरेज वेरिएंट की कीमत अलग-अलग होने वाली है. इसका मतलब हम कह सकते हैं कि दोनों की प्राइस में कोई बहुत ज्यादा फर्क नहीं होने वाला है.

Home PageClick Here

Conclusion

Motorola Edge 50 Pro vs Samsung Galaxy M55 5G Review & Key Specs

SpecificationsMotorola Edge 50 ProSamsung Galaxy M55 5G
Display Type1.5K curved POLEDSuper AMOLED+
Screen Size6.67 inches6.7 inches
Refresh Rate144Hz120Hz
Rear CameraMain Camera: 50MPMain Camera: 108MP
Wide Angle Lens: 13mmUltra-Wide: 8MP
Telephoto Lens: 73mmMacro Camera: 2MP
Front Camera50MP50MP
Battery4500mAh5000mAh
RAM8GB, 12GBupto 12GB
ROM128GB, 256GB128GB, 256GB

उम्मीद करता हूं दोस्तों इस आर्टिकल के माध्यम से आपको Motorola Edge 50 Pro vs Samsung Galaxy M55 5G Comparison समझ आ गया होगा और अब आप यह आसानी से डिसाइड कर सकते हैं कि इन दोनों में से कौन सा फोन आपके लिए अच्छा रहेगा.

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ इसे जरूर शेयर करें और हमारे साथ जुड़ने के लिए आप नीचे दिए गए किसी भी सोशल मीडिया ग्रुप में जुड़कर अपनी राय उसमें दे सकते हैं.

ALSO READ: OnePlus 12R Genshin Impact Edition vs OnePlus 12 5G Camera Comparison

ALSO READ: Honor Watch GS 4 vs OnePlus Watch 2 Comparison

WhatsApp Group Join Now

Leave a comment