Moj App Se Paise Kaise Kamaye – How To Earn Money From Moj App (Personal Experience के साथ)

अगर आप चाहते हैं कि “Moj App Se Paise Kaise Kamaye” तो आज के इस पोस्ट में हम बात करने वाले हैं कि Moj App Se Paise Kaise Kamaye जाते हैं और साथ ही जानेंगे कि कैसे आप बाकी प्लेटफॉर्मस के मुकाबले में काफी कम टाइम में इस एप की मदद से फेमस हो सकते हैं.

इसके Proof के तौर पर मैं आपको अपने personal experience के साथ अपना खुद का Account भी दिखाऊँगा कि कैसे मैंने सिर्फ 2 महीने के अंदर-अंदर 1 लाख से ज्यादा followers gain किये थे, और आज मेरे Account पे कितने followers हैं.

What is Moj App

2020 में जब हमारे देश की सरकार ने 59 Chinese Apps को बैन किया था, जिसमें Tiktok जो कि सिर्फ भारत ही भारत में काफी बड़ी मार्केट को घेर के बैठा था, वो भी मौजूद था. उसके बाद काफी Apps मार्केट में आईं और चली गयी, लेकिन अंत में Instagram Reels और YouTube Shorts के बाद भारत का तीसरा जो सबसे बड़ा शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म बन गया वो है Moj App. बता दें कि आज से 1 साल पहले Moj ने Mx Takatak को भी खरीद लिया है जो शुरुआत में TikTok बैन होने के बाद काफी बड़ा शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म बन गया था.

How To Create Account in Moj App

अब जिस एप पर आप पैसे कमाने जा रहे हैं तो पैसे कमाने से पहले आइये ये समझते हैं कि Moj App पर account कैसे बनाया जाता है, क्या है इसकी पूरी process, step-by-step समझेंगे.

StepDescription
1सबसे पहले आपको अपने फोन में प्ले स्टोर से मौज ऐप को download कर लेना है.
2उसके बाद एप को open करके Sign Up करने के लिए अपनी सुविधा के अनुसार Google, Facebook, or Phone Number में से कोई भी option को चुनिये.
3अब उसके बाद अंदर जाते ही जो भी उसने मांगी है वो सारी details भरना है.
4और last में email या SMS के द्वारा आपको अपना अकाउंट verify कर लेना है.

Moj App Se Paise Kaise Kamaye (How To Earn Money From Moj App)

जैसे ही आपके कुछ ठीक-ठाक फॉलोवर्स हो जाते हैं तो मौज ऐप से पैसे कमाने के कई सारे तरीके आपके सामने खुल जाते हैं. आइये एक-एक तरीके को बारीकी से समझते हैं.

Moj For Creator (MFC) Program Ke Through Moj App Se Paise Kaise Kamaye

मौज ऐप से पैसे कमाने का सबसे फेमस तरीका है Moj For Creators (MFC) Program. इस प्रोग्राम में select होने के लिए आपको Moj App की कुछ requirements को पूरा करना होता है. जैसे कि-

  1. आपके अकाउंट पर कम से कम 1 thousand (एक हजार) फॉलोवर्स तो होने ही चाहिए.
  2. और आपके account पर काम से काम एक विडियो तो ऐसी होनी चाहिए जिसमें आपका चेहरा दिखे.

Sponsorship Ke Through Moj App Se Paise Kaise Kamaye

जैसे ही आप Moj App पर famous होने लगते हो तो आपके पास कुछ brands आती हैं और अपने प्रोडक्ट को आपके विडिओ के माध्यम से प्रमोट करवाने के लिए आपकी उस विडिओ को sponsor करती हैं, जिसमें वो कंपनी या ब्रांड आपको उस चीज के लिए कुछ पैसे भी देती है.

लेकिन यहाँ एक बात ध्यान रखने वाली है, कि अगर आप ज़्यादा प्रमोशन करते हो तो आपके फॉलोवर्स आप पर से अपना interest खो देंगे और आपके views अपने आप नीचे गिरते चले जाएंगे.

Moj Contest Ke Through Moj App Se Paise Kaise Kamaye

Moj हर हफ्ते या हर महीने कोई ना कोई अपना contest करवाता रहता है. इन contests में participate करने वालों में से जो भी लोग इसे जीतते हैं, Moj उन सभी को कोई ना कोई गिफ्ट या पैसे देता है.

इन सारे contest में भाग लेना बड़ा आसान होता है, बस आपको उस hashtag पर वीडियो बना देनी है, जिस हैशटेग पर वो contest चल रहा होगा. और इसे ही Moj की भाषा में कहते हैं Trending Topic या Trending Hashtag.

Collaborations Ke Through Moj App Se Paise Kaise Kamaye

अब जब आपके फॉलोवर्स बढ़ते हैं तो बाकी creators भी आपसे अपना account प्रमोट करवाने के लिए आपके साथ collaborations करते हैं और उसके लिए अगर आप उनसे कुछ चार्ज करना चाहो तो कर सकते हो.

वैसे एक बात ध्यान रखना कि “Collaboration is better than competition”. इसलिए अगर कोई आपके साथ collab करना चाहे तो जरूर करना.

Affiliate Marketing Ke Through Moj App Se Paise Kaise Kamaye

ये एक बहुत ही जाना माना तरीका है पैसा कमाने का. Amazon, Flipkart, Meesho, Myntra जैसी तमाम वेबसाइट हैं जिनकी मदद से आप Affiliate marketing कर सकते हो. पर कैसे ??

इसके लिए आप अपने पेज पर इन सारी वेबसाइट्स में से किसी भी साइट से कोई प्रोडक्ट को ढूंढकर उसपर एक बढ़िया सी Review Video बना दो और उस प्रोडक्ट की affiliate link अपनी वीडियो के टाइटल में डाल दो. अब जैसे ही आपका कोई दर्शक उस link पर जाकर उसे खरीदता है, तो वो साइट आपको उसका कुछ प्रतिशत कमीशन देगी.

Other Platforms Ke Through Moj App Se Paise Kaise Kamaye

इस पॉइंट को मैं अपने experience से बताता हूँ. जब मेरे ठीक-ठाक followers मौज पर हुए, तो कुछ लोग अपने आप मेरे Instagram से जुड़े, साथ ही मेरे YouTube channel को भी subscribe किया.

तो यहाँ से सीखने को यह मिलता है कि अगर आप मौज ऐप पर फेमस हो जाते हो तो आप आपने फॉलोवर्स को बाकी सोशल मीडिया अकाउंट पर जोड़कर वहाँ से भी पैसा कमा सकते हो.

How to Get Followers in Moj App

How To Earn Money from Moj App
Moj App Se Paise Kaise Kamaye

ये जो फोटो आप देख रहे हो, मैंने इस अकाउंट पे मात्र 2 महीने के अंदर-अंदर एक लाख से ज़्यादा followers gain किए हैं और आज की डेट में इस पर 240K+ (दो लाख चालीस हजार) से ज़्यादा फॉलोवर्स हैं और 2.7 million से ज़्यादा likes हैं.

तो अब ये समझते हैं कि कैसे आप भी जल्दी से अपने followers बढ़ा सकते हो.

  1. बाकी लोगों की तरह मैं आपको यह advice बिल्कुल नहीं दूँगा कि रोज़ video डालो. भले ही 2 दिन में डालो लेकिन आपके वीडियो में quality होनी चाहिए कि देख कर मज़ा आ जाए.
  2. और सबसे ज़रूरी चीज़, आपके हर एक वीडियो में audience के लिए कोई न कोई ऐसा मेसेज ज़रूर रखना ताकि उन्हें कुछ सीखने को मिले.
  3. तीसरी चीज़ याद रखने वाली है कि, आपको अपनी audience के comments के जवाब time to time देना होगा.

Moj App Details

CategoryDetails
Downloads100M+
Reviews1M+ reviews
Rating4.2 / 5
CompatibilityAndroid and iOS

FAQs

1. Does Moj App give money?

Ans. हाँ, इस लेख में बताए हुए सारे तरीकों से आप पैसे कमा सकते हो.

2. Who is the owner of Moj App?

Ans. अंकुश सचदेव (Ankush Sachdeva)

3. What is the use of Moj App?

Ans. ये एक शॉर्ट विडियो एप है जिसमे आप 15 सेकंड से लेकर 60 सेकंड तक की विडियो बना सकते हो.

हम उम्मीद करते हैं कि आप समझ पाए होंगे कि Moj App Se Paise Kaise Kamaye जाते हैं. नीचे कमेंट करके अपना फीडबैक हमारे साथ ज़रूर शेयर करें. और अगर मन में कोई भी सवाल हो तो ज़रूर पूछें.

हमारे साथ जुड़ने और रोज़ कुछ नया जानने के लिए आप नीचे दिए गए किसी भी सोशल मीडिया ग्रुप को जॉइन कर सकते हैं.

ALSO READ: इंटरव्यू के दौरान क्यों रो गए रोनाल्डो ?

ALSO READ: क्या था स्वामी विवेकानंद जी की मौत का असल कारण, नहीं जानता हर कोई

ALSO READ: How OYO Earn Money – OYO Business Model (In Hindi)

ALSO READ: Money Making Ideas – पैसा कमाने के 5 बेस्ट तरीके

WhatsApp Group Join Now

Leave a comment