Honor Watch GS 4 vs OnePlus Watch 2: किसमें कितना है दम

Honor Watch GS 4 vs OnePlus Watch 2 (price in India, specifications, features, launch, review, battery, design, display, storage, specs, comparison)


आप जानते ही होंगे कि HONOR और OnePlus, ये दोनों ही एक चीनी ब्रांड हैं, और टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में दोनों ही कंपनियों का आज की तारीख में डंका बजता हैं. अभी हाल ही में 18 मार्च 2024 को ऑनर की नई घड़ी Honor Watch GS 4 मार्केट में लॉन्च हुई है. वहीं OnePlus Watch 2 के भी लीक्स कुछ दिनों पहले इंटरनेट पर सामने आये थे.

तो आज के इस पोस्ट में हम इन दोनों घड़ियों यानी कि Honor Watch GS 4 vs OnePlus Watch 2 के बीच कंपैरीजन करेंगे, ताकि अगर आप भी एक स्मार्टवॉच खरीदने की सोच रहे हैं तो इस पोस्ट के माध्यम से आप अच्छे से समझ जाएंगे कि कौनसी स्मार्टवॉच आपके लिए बेस्ट रहेगी.

Honor Watch GS 4 vs OnePlus Watch 2

Honor Watch GS 4 vs OnePlus Watch 2 Specifications

# Honor Watch GS 4 vs OnePlus Watch 2 Design

Honor Watch GS 4 के डिजाइन की बात करें तो ग्लास फ्रंट के साथ प्लास्टिक बैक और स्टेनलेस स्टील की फ्रेम का इस्तेमाल इसमें किया गया है. घड़ी का कुल वजन 44g है, जो की 45.9 x 45.9 x 10.5 mm के डाइमेंशंस के साथ आती है. वॉटर रेसिस्टेंट के मामले में यह 50m water-resistant है, जो 5 ATM तक के एटमॉस्फेरिक प्रेशर में अपनी इस क्वालिटी को बनाए रखती है, और साथ ही standard 22mm straps के साथ compatible रहेगी.

OnePlus Watch 2 का जो डिजाइन है वो कहीं ना कहीं इसकी OnePlus 12 series से मिलता जुलता है. इसे 2.5D sapphire crystal cover के साथ US military standard MIL-STD-810H stainless steel chassis का बनाया गया है. और वॉटर रेसिस्टेंट के मामले में यह IP68 water and dust resistance है. घड़ी का कुल वजन 49g रहेगा without strap के और 80g रहेगा with strap.


# Honor Watch GS 4 vs OnePlus Watch 2 Display

अब बात आती है डिस्प्ले की. Honor Watch GS 4 की AMOLED डिस्प्ले 1.43 inches के स्क्रीन साइज में आती है. इसका रेजोल्यूशन 466 x 466 pixels का है और पिक्सल डेंसिटी 326 PPI है. क्या यह वॉच डैमेज रेजिस्टेंट है? इसमें कोई बहुत ज्यादा मजबूत branded damage-resistant glass नहीं लगा है, इसलिए इस विषय में साफ तौर पर हाँ कहना सही नहीं रहेगा.

वहीं OnePlus Watch 2 की जो डिस्प्ले है, वह भी 1.43 inches के स्क्रीन साइज के साथ AMOLED की बनी हुई है. दोनों का रेजोल्यूशन भी बिल्कुल समान है (466 x 466 pixels). लेकिन इसकी जो ब्राइटनेस है वो इसमें चार चांद लगाती है, क्योंकि 1,000 nits की अच्छी खासी ब्राइटनेस देखने को मिलती है जिसकी वजह से आप दिन के टाइम भी इसे अच्छे से यूज कर पाएंगे. क्या यह वॉच डैमेज रेजिस्टेंट है? जी हां दोस्तों, इसमें स्क्रैच से बचने के लिए Sapphire crystal glass का इस्तेमाल किया गया है.


# Honor Watch GS 4 vs OnePlus Watch 2 Performance & OS

परफॉर्मेंस के विषय में दोनों घड़ियों में जमीन-आसमान का अंतर है. Honor Watch GS 4 का एक Proprietary ऑपरेटिंग सिस्टम है. इसका मतलब यह है कि इसमें आप कोई भी थर्ड पार्टी ऐप डाउनलोड नहीं कर सकते, जो भी इसके अंदर प्री-इंस्टॉल्ड एप्स है सिर्फ वही इसमें चलेगी.

और OnePlus Watch 2 असल में dual-chipset system के साथ चलती है. एक Wear OS 4 और दूसरा BES2700 for RTOS. जिसकी वजह से उसकी परफॉर्मेंस बहुत ही बेहतरीन बन जाती है और इन्हें आप अपनी सुविधा के अनुसार बदल सकते हैं. इन दोनों ही ऑपरेटिंग सिस्टम में वॉच Snapdragon W5 Gen 1 Chipset पर चलती है.


# Honor Watch GS 4 vs OnePlus Watch 2 Health and Fitness Tracking

Honor Watch GS 4, हेल्थ ट्रैकिंग फीचर के अंदर आपकी हार्ट रेट माप सकती है, आपके ब्लड में ऑक्सीजन की मात्रा को माप सकती है, आपके अंदर कितना स्ट्रेस है इसे माफ सकती है, और इसी के साथ menstrual cycle को भी ट्रैक कर सकती है.

इसमें आपको फिटनेस ट्रैकिंग फीचर जैसे अलग-अलग वैरायटी के वर्कआउट मोड्स, और साथ ही आपकी स्विमिंग एक्टिविटीज को ट्रैक करने वाले फीचर भी मिल जाते हैं.

दूसरी तरफ OnePlus Watch 2 के अंदर हेल्थ सेंसर में आपकी स्लिप एक्टिविटी को ट्रैक करने और स्ट्रेस मॉनिटरिंग आदि के लिए फीचर्स मिल जाते हैं.

स्पोर्ट्स मोड के अंदर इसमें 100 से ज्यादा फीचर मिल जाते हैं जो आपकी रनिंग, साइकलिंग, स्विमिंग आदि को ट्रैक करते हैं. और इसमें भी dual-band GPS का फीचर आता है. लेकिन इसमें इन फीचर्स को एक्टिव करने के लिए अपने मोबाइल में OHealth app के साथ कनेक्ट करना होगा.


# Honor Watch GS 4 vs OnePlus Watch 2 Battery & Charging

किसी भी स्मार्ट वॉच में उसकी बैटरी बहुत बड़ा रोल अदा करती है. Honor Watch GS 4 असल में 451mAh वाली एक बड़ी बैटरी के साथ आती है. वहीं इसकी तुलना में OnePlus Watch 2 की बैटरी की बात करें तो 500mAh की पावरफुल कैपेसिटी के साथ, साइज में Honor Watch GS 4 से भी बड़ी आती है. इसकी जो चार्जिंग स्पीड है वो सिर्फ 15 मिनट में 50% तक चार्ज कर देती है. और यह वॉच कितने-कितने घंटे चल सकती है, इसके बारे में हमने अपने OnePlus Watch 2 वाले आर्टिकल के अंदर डिटेल में बताया है.


# Honor Watch GS 4 vs OnePlus Watch 2 Storage

अब बात कर लेते हैं दोनों की स्टोरेज की. स्टोरेज के केस में OnePlus Watch 2 रैम के मामले में Honor Watch GS 4 से बहुत ज्यादा आगे है. जहाँ OnePlus Watch 2 की इंटरनल स्टोरेज यानी की ROM 32GB है और RAM 2GB है. वहीं Honor Watch GS 4 की इंटरनल स्टोरेज भी 32GB की है, लेकिन RAM के मामले यह OnePlus Watch 2 से पीछे है, क्योंकि इसके अंदर केवल 32MB RAM आपको मिलती है.

हां लेकिन दोनों ही डिवाइसों के अंदर Expandable Storage नहीं है जिसकी वजह से इनकी स्टोरेज को और ज्यादा नहीं बढ़ाया जा सकता.


# Honor Watch GS 4 vs OnePlus Watch 2 Connectivity Features

एक स्मार्ट वॉच के अंदर तगड़े कनेक्टिविटी फीचर्स का होना बहुत ज्यादा जरूरी होता है. इसलिए मालूम पड़ी जानकारी के अनुसार Honor Watch GS 4 के अंदर Bluetooth, Version 5.0, LE, EDR के साथ, WiFi, कॉल और मैसेज को डायरेक्ट कनेक्ट या रिजेक्ट करने का फीचर भी मिल जाता है, और GPS के मामले में यह GPS, GLONASS, BDS, GALILEO, QZSS को भी सपोर्ट करती है. वहीं OnePlus Watch 2 के कनेक्टिविटी फीचर्स को डिटेल में जानने के लिए वो आर्टिकल जरूर पढ़ें.


Honor Watch GS 4 vs OnePlus Watch 2 Price in India

Honor Watch GS 4 Price in India की बात करें तो मिली जानकारी के अनुसार फिलहाल इसकी कीमत ₹11,790 से शुरू होगी. कुछ रिपोर्ट के मुताबिक यह ₹14,999 की है वहीं कुछ रिपोर्ट का कहना है कि इसकी प्राइस भारत में ₹11,760 है.

और दूसरी तरफ OnePlus Watch 2 की प्राइस भारत के अंदर ₹24,999 बताई गई है.


Conclusion

Honor Watch GS 4 vs OnePlus Watch 2 Review & Key Specs

SpecsHonor Watch GS 4OnePlus Watch 2
Display1.43 inch, AMOLED1.43 inch, AMOLED
ChipsetProprietary OSSnapdragon W5 Gen 1
Battery451mAh500mAh
RAM32MB2GB
ROM32GB32GB
Weight44g49g (without strap), 80g (with strap)

हमें उम्मीद है कि हमारे इस आर्टिकल Honor Watch GS 4 vs OnePlus Watch 2 के माध्यम से आप सटीक तरह से समझ पाए होंगे कि इन दोनों वॉचेस में से कौन सी आपके लिए बेस्ट रहेगी. इस आर्टिकल के अंदर हमने Honor Watch GS 4 vs OnePlus Watch 2 Specifications और Features के बारे में जानकारी साझा की.

अगर इससे संबंधित कोई भी सवाल आपके मन में रह गया हो तो नीचे कमेंट करके हमसे जरूर पूछें. और हमारे साथ जुड़ने और रोज कुछ नया जानने के लिए आप नीचे दिए गए सोशल मीडिया ग्रुप में जुड़ सकते हैं.

ALSO READ: OnePlus 12R Genshin Impact Edition vs OnePlus 12 5G Camera Comparison

ALSO READ: Soundcore Sleep A20 Review, Price, Specs, Features & Launch

ALSO READ: Realme 12+ 5G Price in India, Specs & Review

WhatsApp Group Join Now

Leave a comment