Lal Krishna Advani: क्यों नहीं लिया था आज़ादी में हिस्सा

भारत देश के दूसरे सबसे बड़े नेता Lal Krishna Advani भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वो दिग्गज नेता हैं जो भारत में हिन्दू धर्म को सर्वश्रेष्ठ बनाने के लिए जेल तक चले गए। साथ ही लाल कृष्ण आडवाणी ने अभी तक बीजेपी के सबसे लंबे समय तक अध्यक्ष रहने का रिकॉर्ड कायम किया है।

Lal Krishna Advani

Bharat Ratna Lal Krishna Advani

जबसे देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीटर पर लाल कृष्ण आडवाणी को भारत रत्न देने की बात की, तब से इनके चाहने वालों के मन में खुशी की लहर जाग गई है। और ऐसा हो भी क्यों ना, भारत रत्न देश का सर्वश्रेष्ठ सम्मान है जो अभी तक सिर्फ देश के कुछ गिने चुने लोगों को ही दिया गया है, जिसमे क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर, देश के पूर्व प्रधान मंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जैसे दिग्गज लोग शामिल हैं और अब इसमे लाल कृष्ण आडवाणी जी का नाम भी जुड़ चुका है।


जब लालकृष्ण आडवाणी बने “हीरो”

बता दें कि Lal Krishna Advani ही वो नेता हैं जिन्होंने देश के अंदर “यात्राओं के कल्चर” की शुरुआत की है। इसी वजह से एक बार बिहार के तत्कालीन मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने इन्हें गिरफ्तार करवाके हवालात में पहुँच दिया था।

बात तब की है जिस वक्त 1990 में देश के अंदर राम मंदिर की मांग बिल्कुल अपनी चरम सीमा पर थी, उस वक्त Lal Krishna Advani ने गुजरात राज्य के सोमनाथ से लेकर उत्तर प्रदेश के अयोध्या तक की रथ यात्रा शुरू की, लेकिन यात्रा के बीच में ही पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. हालांकि बाद में उन्हें बरी कर दिया गया था। इस रथ यात्रा में लोगों ने भर-भर के उनका साथ दिया, जिसके बाद Lal Krishna Advani देश में हर किसी के मन में एक हीरो बन गये थे।

इतना ही नहीं बल्कि 1997 में उन्होंने एक बार फिर रथ यात्रा निकाली, जो थी ‘स्वर्ण जयंती रथ यात्रा’। यह देश की स्वतंत्रता की स्वर्ण जयंती पर्व पर निकाली गई थी।


क्यों नहीं आए आजादी के जश्न में


चुप रहकर बनाते थे कूट नीतियाँ

Bharat Ratna Lal Krishna Advani

आडवाणी जी चुप रखकर कूट नीतियाँ बनाने में बड़े माहिर थे। शुरुआत होती हैं 1977 में इमरजेंसी के बाद से, जब सारे विरोधी दलों ने मिलकर जनता पार्टी की स्थापना की, तो उसमें लालकृष्ण आडवाणी के साथ-साथ अटल बिहारी वाजपेयी जी भी शामिल हो गए। जिसमे मोरारजी देसाई की सरकार ने आडवाणी जी को सूचना व प्रसारण मंत्रालय दिया। अब बात आती है कूटनीति की, तो आडवाणी जी ने RSS के मुद्दे को लेकर जनता पार्टी में फूट डाली जिसके बाद मोरारजी देसाई की सरकार खत्म हो गई।


जब सामने आए अटल बिहारी वाजपेयी जी

अब जब बात हो रही आडवाणी की तो उनके साथ अटल जी का नाम ना आए, ऐसा तो हो नहीं सकता। जनता पार्टी भले ही कम समय तक टिकी लेकिन इस क्षण में अटल जी और आडवाणी जी ने एक साथ मिलकर मीडिया में अपने समर्थक और ब्यूरोक्रेसी बना ली थी। जिसके बाद 1980 में जनसंघ के सभी लोगों ने मिलकर भारतीय जनता पार्टी की शुरुआत की, जिसके अध्यक्ष बने श्री अटल बिहारी वाजपेयी। अब सबसे मजे की बात तो यह थी कि इसमे हुए चुनाव में खुद पार्टी के प्रेसीडेंट अटल बिहारी बाजपेयी हार गए थे।


Lal Krishna Advani Biography

Birth8 नवंबर 1927
Birth Placeकराची, बॉम्बे प्रेसिडेंससी, ब्रिटिश इंडिया
Partyराष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS)
भरतीय जनता पार्टी (BJP)
राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA)
Awardsपद्मविभूषण (Padma Vibhushan) – 2015
भारत रत्न (Bharat Ratna) – 2024
Wifeकमला आडवाणी
Childrenप्रतिभा आडवाणी (Daughter)
जयंतआडवाणी (Son)
EducationSt. Patrick’s High School, Karachi
DG National College, Hyderabad, Sindh
Govt. Law College of Bombay University
Parentsकिशनचंद डी. आडवाणी (Father)
ज्ञानी देवी (Mother)

FAQs

1. लालकृष्ण आडवाणी के कितने बच्चे हैं?

Ans. दो बच्चे हैं।

2. भारत में पहली महिला भारत रत्न कौन थी?

Ans. इंदिरा गाँधी।

3. कौन है लालकृष्ण आडवाणी?

Ans. भारतीय जनता पार्टी के भूतपूर्व नेता।


हम आशा करते हैं की इस लेख में दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी. नीचे कॉमेंट करके आप अपना फीडबैक हमारे साथ शेयर कर सकते हैं. साथ ही हमारे साथ जुड़ने और रोज कुछ नया जानने के लिए नीचे दिए गए किसी भी सोशल ग्रुप को आप जॉइन कर सकते हैं. धन्यवाद…

ALSO READ :

WhatsApp Group Join Now

Leave a comment