Apple iPhone 16 Pro Max Price in India: Specs & Review

Apple iPhone 16 Pro Max ; Price in India ; Launch Date in India ; Specifications ; Features ; Display ; Camera ; Battery ; Color ; RAM ; Storage ; 5G


जब से Apple ने अपनी iPhone 16 Series की खबर रिवील की है, तब से Apple iPhone 16 Pro Max बहुत ज़्यादा डिमांड में आ गया है। आज के इस पोस्ट में हम iPhone 16 Pro Max Specs के साथ-साथ इसकी Price, Features और Launch Date के बारे में जानेंगे।

Apple iPhone 16 Pro Max

Apple iPhone 16 Pro Max Specifications

आज से कुछ दिन पहले ही एप्पल ने अपना एक बहतरीन गैजेट Apple Vision Pro लॉन्च किया था और हाल ही में आने वाले नए फोन की कुछ Specifications भी लीक हो गई हैं, जैसे कि फोन का Operating System (OS) होने वाला है iOS 18 और इसकी बैटरी की बात तो बिल्कुल गजब की है, जिसमें 29 hours video playback और 95 hours audio playback की क्षमता है। बाकी बचे हुए स्पेसिफिकेशंस नीचे दिए कंटेन्ट में बताई गए हैं।


# 16 Pro Max Display

एप्पल आईफोन 16 प्रो मैक्स की डिस्प्ले, कस्टमर की जरूरत को ध्यान में रखकर बनाई गई है। साइज के मामले में 6.7 इंच का इसका स्क्रीन साइज है, वहीं 2796 x 1290 पिक्सल्स का स्क्रीन रेजोल्यूशन है। मोबाइल को तेज चलने के लिए 120 Hz की इसकी रिफ्रेश रेट है और 460 Pixels Per Inch की Density. कुल मिलाकर मोबाइल में कुछ भी देख लो, उसके पिक्सल नहीं फटने वाले।

Screen Size6.7 Inches
Screen TypeOLED
Screen Resolution2796 x 1290 pixels
Screen Aspect Ratio19.5:9
Refresh Rate120Hz
Touch Sampling RateUnknown
Pixel Density460 (PPI)

# 16 Pro Max Camera

यह बात तो हम सब अच्छे से जानते हैं कि Apple अपने कैमरे के लिए सबसे ज़्यादा जाना जाता है। इसीलिए उसी परंपरा को निभाते हुए एप्पल ने अपने इस नए iPhone में 48MP + 12MP + 12MP के तीन Rear Cameras के साथ 12MP का एक Front Camera डाला है। इसी के साथ कैमरे में टेबल में बताए गए फीचर्स भी मौजूद हैं।

Number of Rear CameraTotal 3
Rear Camera Specs        48MP + 12MP + 12MP
Rear Camera Features12MP 2x Telephoto (enabled by quad‑pixel sensor), Sensor Shift, Panorama, Night Mode, Burst Mode
Number of Front CameraOne (1)
Front Camera Specs12MP
Front Camera FeaturesFace ID, Smart HDR 5, Deep Fusion

# 16 Pro Max Battery & Charging

बताया जा रहा है कि Apple iPhone 16 Series अपनी बैटरी के मामले में सबसे ज़्यादा दमदार होगी। और इस फोन में 15W की Wireless Charging के साथ Fast Charging और Reverse Charging भी है।

Battery CapacityUnspecified
Fast ChargingYes
Charging SpeedUnspecified
Wireless ChargingYes
Wireless Charging Speed15W
Reverse ChargingYes

# 16 Pro Max Storage (RAM & ROM)

स्टोरेज के मामले में 256 Gigabytes से लेकर 512 Gigabytes और 1 Terabytes तक की स्टोरेज कैपेसिटी आपको इस आईफोन में मिलेगी।

ChipsetApple A18 Pro
Phone GPU6-core GPU
Phone RAMUnknown
Phone RAM TypeUnknown
Storage Capacity256 GB, 512 GB, 1 TB
Storage TypeUnknown
Memory Card SlotN/A

# 16 Pro Max Connectivity & 5G

इस बढ़ते 5G की दुनिया में हर किसी को फास्ट इंटरनेट चाहिए, इसलिए Apple iPhone 16 Pro Max में 5G Connectivity की सुविधा भी उपलब्ध है।

Supported Networks5G
SIM SlotsDual (nano)
Bluetoothv5.3
Wi-FiWi-Fi 6E
USB PortUSB Type-C
NFC ChipYes
Supported GPSDual Band GPS, AGPS, GLONASS

# 16 Pro Max Design

जब भी एप्पल का कोई भी प्रोडक्ट लॉन्च होता है, तो पूरे इंटरनेट पर उसके डिज़ाइन की बहुत चर्चा होती है। अगर आप Apple iPhone 16 Pro Max लॉन्च होने के बाद खरीदने की सोच रहे हैं तो इसे Black Titanium, Natural Titanium, White Titanium, Blue Titanium के शानदार और आकर्षिक कलर में खरीद सकते हैं।

Color OptionsBlack Titanium, Natural Titanium, White Titanium, Blue Titanium
Weight221 Grams
Front ProtectionSome Glass
Device BackGlass

# 16 Pro Max Additional Features

3.5 mm Audio JackNo
Set of SpeakersStereo
Face UnlockYes
Fingerprint ReaderNot Available
IR BlasterNo
SensorsAmbient Light, Barometer, Accelerometer, Environment Light Sensor, Proximity, E-Compass, Three-axis Gyro, Vibration
Water & Dust Proof RatingIP68

Apple iPhone 16 Pro Max Price

अगर बात करें iPhone 16 Pro Max Price in India की, तो आपको बता दें वैसे तो अभी तक एप्पल ने officially इस फोन की प्राइस के बारे में कोई ज़िक्र नहीं किया है लेकिन इंटरनेट पर इसका एक अनुमान लगाया गया है कि इसकी रेंज भारत में करीब 1,59,900 रुपए होगी।


Apple iPhone 16 Pro Max Launch Date

इंटरनेट की जानी-मानी वेबसाईट इंडिया टुडे ने अपनी एक पोस्ट में Apple के बारे में ज़िक्र करते हुए बताया है कि एप्पल अपनी Apple iPhone 16 Series को साल 2024 में ही लॉन्च कर देगा। जैसे ही Apple की तरफ से इसकी Exact Launch Date आएगी, हम आप तक जानकारी पहुँचा देंगे।


Conclusion

Apple iPhone 16 Pro Max Review & Specs

FeaturesSpecifications
Display6.7 Inches OLED
ProcessorApple A18 Pro
Storage256 GB, 512 GB, 1 TB
Back Camera48MP + 12MP + 12MP
Selfie Camera12MP
ColorBlack Titanium, Natural Titanium, White Titanium, Blue Titanium
StatusRumors

आज आपने इस पोस्ट के माध्यम से Apple iPhone 16 Pro Max के बारे में जाना, साथ ही उससे संबंधित हर एक चीज़, जो हम फोन खरीदते वक्त सबसे ज़्यादा ध्यान देते हैं।

हम आशा करते हैं कि इस पोस्ट के माध्यम से आपको बहुत सहायता मिली होगी। नीचे कॉमेंट करके अपना फीडबैक हमारे साथ ज़रूर शेयर करें और इसे अपने दोस्तों को ज़रूर दिखाएँ।

हमारे साथ जुड़ने और रोज़ कुछ नया सीखने के लिए नीचे दिये गए किसी भी सोशल मीडिया ग्रुप को जॉइन करें।


ALSO READ: OnePlus 12 Price, Launch Date & Specifications in India

ALSO READ: 5 ऐसे मोबाइल एप्लीकेशन, जो आपका बैंक अकाउंट खाली कर सकते हैं

ALSO READ: How Can You Create a New Folder in OneDrive : Step-By-Step Guide

ALSO READ: Moj App se Paise Kaise Kamaye ?

Note: लेख में बताई गई जानकारियां इंटरनेट पर मौजूद बड़ी-बड़ी वेबसाइटों के माध्यम से दी गई हैं। Apple जैसे ही Officially इसमें कोई भी बदलाव करता है तो वह जानकारी इस पोस्ट में भी अपडेट कर दी जाएगी।
WhatsApp Group Join Now

Leave a comment