एलन मस्क को पछाड़ यह बना दुनिया का सबसे अमीर व्यक्ति

बता दें कि हाल ही में एलन मस्क की कंपनी टेस्ला के शेयर्स में 13 परसेंट की बड़ी गिरावट आई है

जिसके चलते एलोन की कुल संपत्ति में 18 बिलियन डॉलर का नुकसान हुआ है 

वहीं दुनिया भर के जाने माने लग्जरी ब्रांड MHLV (MOET HENNESSY LOUIS VUITTON के मालिक बर्नाल्ड अर्नोल्ट की संपत्ति में

23.6 बिलियन डॉलर की तेजी हुई है जिसके चलते इनकी कुल संपत्ति

207.8 बिलियन डॉलर हो गई है, इसी के साथ अब यह दुनिया के सबसे अमीर

व्यक्ति एलन मस्क से आगे निकल गए हैं. और आपको बता दें कि टेस्ला के

शेयर्स की गिरावट के बाद मस्क की कुल संपत्ति 204.7 बिलियन डॉलर रह गई है. 

FORBES की रिपोर्ट के अनुसार मुकेश अंबानी और गौतम अडानी इस लिस्ट में 11वे और 16वे स्थान पर हैं.