Bigg Boss Exposed : Dark Reality of Bigg Boss

Bigg Boss

Bigg Boss Exposed ; Dark Reality ; How Started ; Big Brother ; Winners List ; बिग बॉस ; असली सच ; क्या है


Bigg Boss Exposed – Dark Reality of Bigg Boss

बिग-बॉस, जो कि दिन-प्रतिदिन हर घर का हिस्सा बनता जा रहा है और लोगों को बहुत पसंद आने लगा है, हर कोई चाहता है कि उसका पसंदीदा स्टार इस शो का हिस्सा बने. लेकिन क्या आप जानते हैं कि क्या है Dark Reality of Bigg Boss? ना जाने कितने स्टार्स इस शो के बाद Mental Health Issues का शिकार हुए और आगे चलकर उन्हें मुसीबतों का सामना करना पड़ा है.

कैसे हुई थी बिग-बॉस की शुरुआत

Big Boss Exposed

साल 1949 में एक फेमस राइटर George Orwell ने अपनी एक नोवेल लिखी जिसका नाम था 1984. इस बुक में एक ऐसे Concept का इस्तेमाल किया गया था जिसमें एक देश में तानाशाह सरकार होती है जिसे सिर्फ एक व्यक्ति के द्वारा चलाया जाता है, और देश के हर एक इंसान को उसके हिसाब से सारे काम करने होते हैं, और अगर वो ऐसा नहीं करते हैं तो उन्हें उस चीज़ के लिए सज़ा दी जाती है.

फिर इसी नोवेल के Concept का इस्तेमाल करते हुए नीदरलैंड के कुछ लड़कों ने एक रियलिटी टीवी शो बनाया जिसमें कुछ लोगों को एक रूम के अंदर बंद कर दिया जाता है, और उन सब से कहा जाता है कि वो हर वक्त किसी की निगरानी में हैं और उन पर एक व्यक्ति 24 घंटे नजर रख रहा है जिसका नाम है Big Brother. इसलिए इस टीवी शो का नाम भी रख दिया गया Big Brother.

कितना फेमस हुआ था Big Brother Show

नीदरलैंड का यह Big Brother इतना ज्यादा पॉपुलर हो गया था कि इसी शो से प्रेरणा लेकर चीन, अमेरिका, जर्मनी, पुर्तगाल, स्वीडन, स्पेन, यूके जैसे कई अन्य देशों ने भी इसी तरह का शो बनाया जिसमे हमारे इंडिया का नाम भी शामिल था. और इंडिया में इसका नाम बदल के कर दिया गया Bigg Boss, जिसे पहले अर्शद वारसी, शिल्पा शेट्टी, अमिताभ बच्चन, संजय दत्त भी होस्ट कर चुके हैं लेकिन अभी सलमान खान के द्वारा इस शो को होस्ट किया जाता है.

क्या है बिग-बॉस की सच्चाई

बिग-बॉस जैसे जितने भी ये रियलिटी टीवी शो होते हैं, ये सब Sadism and Voyeurism के Concept को ध्यान में रखकर बनाये जाते हैं. यह दो ऐसी चीज़ें होती हैं जिसे सिर्फ किसी का ध्यान अपनी तरफ खींचने के लिए किसी और व्यक्ति का गलत तरह से इस्तेमाल किया जाता है.

क्या होता है Concept of Sadism

Sadism का मतलब होता है दूसरों को दर्द देकर, उनकी बेज़्ज़ती करके, उन्हें परेशान और टॉर्चर में देखकर खुशी ढूँढना. और जो भी लोग इस चीज़ को स्पोर्ट करते हैं, उन्हें बोला जाता है Sadistic People. जिस तरह बिग-बॉस में लोगों को एक दूसरों से लड़ने पर मजबूर किया जाता है और असल में वहाँ का माहौल ही इस तरह का बना दिया जाता है जिसमें हर एक कंटेस्टेंट दूसरे के दर्द में अपनी खुशी देखता है.

क्या होता है Concept of Voyeurism

Voyeurism का कन्सेप्ट कहता है, जबरदस्ती किसी की पर्सनल लाइफ में घुसना और उसमें मज़े ढूँढना. बिग-बॉस जैसे शोज़ में इस चीज़ का इस्तेमाल ज़रूर होता है जिसमें एक कंटेस्टेंट के द्वारा किसी दूसरे कंटेस्टेंट की पर्सनल ज़िंदगी में घुसकर उसके बारे में बात की जाती है और देश की पूरी जनता के सामने खोलकर रख दिया जाता है.

जब कंटेस्टेंट ने बताया शो के बारे में

Dark Reality of Bigg Boss

शो खत्म होने के बाद कई लोगों ने बताया कि वहाँ का सेटअप ही इस तरह से होता है कि कई चीज़े अपने आप हो जाती हैं. जैसे कि –

  • Bigg Boss OTT Season 2 के Runner Up Fukra Insaan aka Abhishek Malhan ने बताया था कि वहाँ का माहौल ही कुछ इस तरह का होता है कि इंसान को पता भी नहीं चलता और वो झगड़ने लगता है
  • Bigg Boss 13 के कंटेस्टेंट खेसारी लाल यादव ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उस घर में इंसान, शैतान बन जाता है

क्या Bigg Boss scripted होता है

नहीं, बिग-बॉस scripted तो नहीं होता लेकिन Bigg Boss 7 की एक कंटेस्टेंट शिल्पा सकलानी ने बताया था कि यह शो स्क्रिप्टेड तो नहीं होता है लेकिन यहाँ सब लोगों को पता होता है कि क्या करना है जीतने के लिए… वहाँ पहले से ही कुछ शर्त होती हैं कि एक दूसरे से लड़ो, जनता को कंटेंट दो.

Bigg Boss All Season Winners List

SeasonWinner
Season 1Rahul Roy
Season 2Ashutosh Kaushik
Season 3Vindu Dara Singh
Season 4Shweta Tiwari
Season 5Juhi Parmar
Season 6Urvashi Dholakia
Season 7Gauahar Khan
Season 8Gautam Gulati
Season 9Prince Narula
Season 10Manveer Gurjar
Season 11Shilpa Shinde
Season 12Dipika Kakar
Season 13Sidharth Shukla
Season 14Rubina Dilaik
Season 15Tejasswi Prakash
Season 16MC Stan
Season 17Munawar Faruqui

Bigg Boss OTT Season Winners List

OTT SeasonWinner
Season 1Divya Agarwal
Season 2Elvish Yadav

ALSO READ: Munawar Faruqui को Bigg Boss 17 जीतने पर क्या-क्या मिला ?

ALSO READ: Gyanvapi Masjid Case : कितनी बार तोड़ा गया था काशी विश्वनाथ मंदिर

ALSO READ: कैसे Ratan Tata के इस जवाब ने सारी मीडिया की कर दी बोलती बंद ?

FAQs

Q: बिग बॉस से कौन जेल गया था?

A: पल्लवी प्रशांत और उसका भाई.

Q: बिग बॉस में आवाज़ किसकी है?

A: विजय विक्रम सिंह की.

Q: बिग बॉस 17 कितना समय चला था?

A: करीब 100 दिन से ज़्यादा.

Q: बिग बॉस का सबसे चहेता सितारा कौन है?

A: जनता के अनुसार सीज़न 17 में Munawar Faruqui.

Q: बिग बॉस 17 कौन जीता है?

A: Munawar Faruqui.

Conclusion

मैं उम्मीद करता हूँ कि आप बिग-बॉस के पीछे की असल सच्चाई और concepts को समझ पाए होंगे.अगर आपको ये लेख पसंद आया हो, तो नीचे कॉमेंट करके अपना फीडबैक हमारे साथ ज़रूर शेयर करें.

हमारे साथ जुड़ने और रोज़ कुछ नया जानने के लिए आप नीचे दिए गए किसी भी सोशल मिडिया ग्रुप का हिस्सा बन सकते हैं.

Home PageClick Here

Disclaimer : यह पोस्ट सिर्फ एजुकेशनल परपस के लिए बनाई गयी है. इस पोस्ट का मकसद ना तो किसी को डिफेम करना है और ना ही किसी की भी भावनाओं को ठेस पहुंचना है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top